बाराबंकी-यूपी।
नाबार्ड के डीजीएम एन.एल.साहू व डीडीएम बाराबंकी श्रीमती श्वेता द्वारा बंकी विकास खण्ड के गोडारी गांव में शरणम् संस्थान द्वारा नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से स्थापित हाड्रोपोनिक यूनिट तथा गदिया गांव में बंकी मिल्क एग्रो प्रोडूसर कम्पनी का भ्रमण कर कार्य प्रगति की जानकारी की गई।
नाबार्ड के अधिकारियों द्वारा शरणम् संस्थान के इंद्रराम के कार्यो की सराहना करते हुए बताया कि उनके द्वारा नई तकनीक से बिना कोई कीटनाशक डाले ही शिमला मिर्च, धनिया, पालक सब्जी व स्ट्रावेरी की जहरमुक्त खेती कर कम जगह में ही अधिक और गुणवत्तापरक उपज प्राप्त की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह नई तकनीक आने वाले समय में अन्य किसानों के लिए प्रेरणादायी व उपयोगी सिद्ध होगी।
इसके बाद अधिकारियों ने बंकी मिल्क एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड बाराबंकी का विजिट किया। जहां कंपनी के निदेशक फरहान व दिनेश द्वारा डीजीएम को बताया गया कि एफपीओ मे बोतल में दूध पैक करके शहर की कालोनियों में होम डिलीवरी की जा रही है। किसानों के माध्यम से गार्डन स्पेशल जैविक खाद बनवाकर सेल किया जा रहा है। साथ ही जिला स्तरीय डेरी विभाग व कृषि विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क करके किसानों को डेरी स्कीम का लाभ दिलवाने का कार्य भी एफपीओ द्वारा किया जा रहा है। इस मौक़े पर शरणम् संस्थान के धीरेन्द्र कुमार सिंह व कार्यक्रम समन्वयक दिलीप कुमार, रिजवान अहमद, कम्पनी के निदेशक फरहान व दिनेश आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की शहर टीम का हुआ गठन
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारियों की एक बैठक नगर अध्यक्ष मन्नू लाल चौरसिया के आवास पर हुई जिसमें सर्वसम्मति से शहर टीम का गठन किया गया। इस मौके पर श्री चौरसिया ने कहा कि हमारा संघ अपने सदस्यों के हितों की रक्षा करने व्यापार के विकास को बढ़ावा देने और सरकार के साथ रोजगार के हितों का प्रतिनिधित्व करना है। प्राथमिकता के आधार पर अपने व्यापारी भाइयो के सम्मान को बरकरार रखना है। बताया कि शशांक जायसवाल को उपाध्यक्ष के पद पर अभिषेक सोनी को शहर संगठन मंत्री, राम गुप्ता को शहर उपाध्यक्ष, संतोष कुमार कश्यप को शहर मंत्री, आशीष गुप्ता को शहर उपाध्यक्ष, सौरभ शर्मा को कोषाध्यक्ष के पद मनोनयन किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जयदीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष मोनू त्रिवेदी, जिला महामंत्री भूपेंद्र शुक्ला, शहर अध्यक्ष मन्नू लाल चौरसिया, अतुल गुप्ता, मनोज सोनी, अर्श रस्तोगी व हर्षित वशिष्ठ ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
162