Barabanki: निजी अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, कार्रवाई के लिए पुलिस को दी तहरीर

 


बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी में मानकों को ताक पर रख संचालित हो रहे निजी अस्पताल और नर्सिंग होम मरीज़ो के लिए जानलेवा साबित हो रहे है। ताज़ा मामला फतेहपुर इलाक़े के एक निजी अस्पताल से सामने आया है। जहाँ एक गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Barabanki: जालसाज़ ग्राम प्रधान के राजनैतिक रसूख के आगे बेबस नज़र आ रहे जिले के आला अधिकारी, न ख़ुद कार्रवाई का जुटा पा रहे साहस, ना ही कोर्ट के आदेश पर भेज रहे घोटाले की जांच आख्या

मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बड़केपूर्वा निवासी राजू की पत्नी आरती आरती 4 माह की गर्भवती थी। गुरुवार रात करीब 8 बजे उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे फतेहपुर क़स्बे के साईं हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। चिकित्सक ने खून की कमी बताते हुए ब्लड चढ़ाने की सलाह दी। परिजनों ने खून की व्यवस्था की और मरीज को ब्लड चढ़ाया गया। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे अचानक आरती की तबियत बिगड़ने लगी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े :  Barabanki: रील के जुनून में लगा दी जान की बाज़ी, राहगीरों की सुरक्षा से भी किया खिलवाड़, वीडियो वायरल होते ही युवक की तलाश में जुटी पुलिस

मृतका के पति राजू का आरोप है कि जब उन्होंने मरीज को अन्य अस्पताल दिखाने की बात कही, तो डॉक्टर ने स्थिति में सुधार का हवाला देते हुए भर्ती रखा। बाद में महिला की मौत के बाद डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड के बहाने बाहर भेज दिया। राजू का कहना है कि उनकी पत्नी की मौत हॉस्पिटल में ही हो चुकी थी, लेकिन इस बात को परिजनों से छिपाया गया। घटना के बाद जब परिजनों ने हंगामा किया तो डॉक्टर मौक़े से फरार हो गए है। मृतका के पति राजू ने फतेहपुर कोतवाली में तहरीर देकर मामले की जांच की मांग की है। कोतवाली प्रभारी डी के सिंह ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  UP NEWS: मेरठ के सौरभ हत्याकांड से दहशत में पति समाज! प्रेम प्रसंग की जानकारी होते ही युवक ने ख़ुद ही पत्नी और प्रेमी की कराई शादी…VIDEO

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!