Barabanki: अपराधियों को नही रहा पुलिस का ख़ौफ़, तमंचे की नोक पर गैस एजेंसी के कर्मचारियों से 82 हज़ार की लूट, ताबड़तोड़ वारदातों से इलाक़े में दहशत का माहौल

 


बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी में पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बदमाश ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे रहे है। रामनगर इलाक़े में फार्म हाउस में दंपति और नौकर को बंधक बनाकर हुई डकैती की घटना का पुलिस अभी खुलासा भी नही कर सकी कि इसी इलाक़े में गैस एजेंसी के कर्मचारियों से तमंचे की नोक पर 82 हज़ार रुपए लूट का सनसनीखेज मामला सामने आने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने मौक़े पर पहुंचकर कर्मचारियों से घटना की जानकारी ली है।

Barabanki : बेख़ौफ़ बदमाशों ने फार्म हाउस में घुसकर मचाया तांडव, दंपति व नौकर को बंधक बनाकर पीटा, असलहे की नोंक पर लाखो का माल व कार लूट ले गए बदमाश

रामनगर थाना क्षेत्र के बुढ़वल स्थित लोधेश्वर इंडियन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी के मैनेजर राहुल यादव व डिलीवरी बॉय वीरेंद्र कुमार वर्मा बृहस्पतिवार को देर शाम करीब 7 बजे गैस एजेंसी का हिसाब किताब बना रहे थे। इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति तमंचा लेकर अंदर घुस आए और मैनेजर राहुल यादव के कनपटी पर लगाकर एजेंसी पर रखा करीब 82,030/- रुपए लूट लिया। इसके बाद दोनों कर्मचारी को अंदर ही बंद कर दिया और बाहर से शटर गिराकर फरार हो गए। वीरेंद्र वर्मा ने गोदाम के रास्ते बाहर निकलकर शटर खोला और एजेंसी मालिक मनीराम गौतम पुत्र बेचू लाल को घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़े :  Barabanki: वीडियो कॉल करके पत्नी व बच्चों से कही यह बात, फिर नहर किनारे मिले शिक्षक के जूते और बाइक, तलाश में जुटी SDRF की टीम

एजेंसी मालिक ने घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दी जिसके बाद थाना प्रभारी और सीओ रामनगर ने मौक़े पर पहुंचकर छानबीन की है। अपर पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का जायज़ा लिया और कर्मचारियों से घटना के बारे में जानकारी ली है। गौरतलब है कि इसी गैस एजेंसी से करीब एक दो किलोमीटर की दूरी पर ग्राम जोरोंडा गांव में फार्म हाउस पर दिनांक 27 मार्च की रात्रि अज्ञात लुटेरों ने धावा बोला था और मालिक बाबूलाल वर्मा व उनके नौकर को मरणासन्न कर लाखों के नगदी सोने चांदी के जेवरात व कार लूटकर फरार हो गए थे। घायलों का उपचार अभी भी जारी है। क्षेत्र में बेखौफ लुटेरे एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिससे क्षेत्र मे भय का माहौल बना हुआ है।

रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़े :  UP NEWS: मेरठ के सौरभ हत्याकांड से दहशत में पति समाज! प्रेम प्रसंग की जानकारी होते ही युवक ने ख़ुद ही पत्नी और प्रेमी की कराई शादी…VIDEO

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!