बाराबंकी-यूपी।
रमजान माह के आख़िरी जुमे (अलविदा) की नमाज और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नव संवत्सर बाइक रैली के मद्देनजर आज शुक्रवार को ज़िले की पुलिस अलर्ट मोड पर रहेगी। नगर क्षेत्र में हर मस्जिद के पास पुलिस बल तैनात रहने के साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिये संवेदनशील इलाकों की निगरानी की जाएगी।
अलविदा की नमाज़ और नवसंवत्सर बाइक रैली को सकुशल संपन्न कराने को लेकर बृहस्पतिवार को पुलिस अधिकारियों ने मस्जिदों के इमामों, धर्मगुरुओं और संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा प्लान तैयार किया। इसके तहत नगर कोतवाली क्षेत्र की 63 मस्जिदों में शुक्रवार को दोपहर दो बजे से पहले अलविदा की नमाज अदा कर ली जाएगी, इसके ठीक बाद तीन बजे से आरएसएस की नवसंवत्सर बाइक रैली निकाली जाएगी।
एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि नमाज और रैली को लेकर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा पुलिस वॉलंटियर ग्रुप और सी-प्लान एप के माध्यम से भी हालात पर नजर रखी जा रही है। माहौल बिगाड़ने वालो से पुलिस सख्ती से निबटेगी। एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की निगरानी के लिए सर्विलांस और मीडिया सेल को सक्रिय कर दिया गया है। किसी भी प्रकार की अफवाह या भड़काऊं पोस्ट को तुरंत रोकने के साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
445