बाराबंकी-यूपी।
जैदपुर थाना क्षेत्र में मार्फिन तस्करो व हिस्ट्रीशीटरो के सत्यापन को लेकर पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया। सीओ सदर व नवागत थाना प्रभारी ने गुरुवार को क्षेत्र के टिकरा गांव में घर-घर जाकर हिस्ट्रीशीटरो का सत्यापन किया। इस दौरान अचानक पुलिस को देखकर गांव के लोग अचंभित हो उठे। मगर पुलिस ने उन्हें आश्वस्त करते हुए सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
गौरतलब है कि ज़ैदपुर थाना क्षेत्र का टिकरा मुर्तज़ा गांव नशीले पदार्थो की तस्करी के लिए जिले में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी चर्चित है। यहां आए दिन पुलिस तस्करो की धरपकड़ करती है। मगर धनोपार्जन की लालच में तस्कर इस कार्य को करने से पीछे नहीं रहते। नशे के इस कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए एसपी दिनेश कुमार सिंह ने संतोष कुमार सिंह को ज़ैदपुर थाने का थानेदार बनाया है। जिन्होंने चार्ज संभालते ही क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था को लेकर तस्करो व हिस्ट्रीशीटरो के सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया है। इसी क्रम में गुरुवार को उन्होंने सीओ सदर सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के टिकरा समेत अन्य गांवों में पैदल मार्च कर तस्करों व हिस्ट्रीशीटरो का सत्यापन कार्य किया। पुलिस के इस अभियान से जहां आपराधिक छवि वाले व्यक्तियों में दहशत का माहौल बन गया है। वही आम लोग इस पहल को लेकर उनकी सराहना कर रहे है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
660