बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी के रामनगर इलाक़े में लखनऊ गोण्डा हाइवे के किनारे वन विभाग के जंगल मे जींस टॉप पहने एक 18 वर्षीय अज्ञात युवती का कई दिन पुराना शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। चरवाहों की सूचना पर पहुंची पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी मृतका की शिनाख्त नही हो सकी। पुलिस ने लिखापढ़ी कर शव को जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाहड़रा मोड़ के समीप वन विभाग के जंगल में पशु चराने गए चरवाहों को एक झाड़ी के पास तेज़ दुर्गंध का एहसास हुआ। चरवाहों ने पास जाकर देखा तो एक युवती का सड़ा गला शव पड़ा मिला। जिसकी जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत ने थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय व हल्का दरोगा वीरपाल सिंह के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम को भी मौक़े पर बुलाकर संघन निरीक्षण कराया गया। आसपास के लोगो से मृतका की पहचान कराने की कोशिश की गई लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी।
पुलिस के अनुसार करीब 18 वर्षीय युवती का शव कई दिन पुराना लग रहा है। जिसने नीली जींस व बादामी कलर का टॉप पहना हुआ है। जिसमें लाल रंग के फूल बने हुए हैं तथा काला दुपट्टा डाले हुए थी। थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि आसपास के थानो में युवती के शव की फ़ोटो भेजकर पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। सोशल मीडिया की भी मदद ली जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हाउस में पहचान के लिए रखा गया है और जांच पड़ताल की जा रही।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,846