Barabanki: मां की गोद से दो माह की बच्ची का अपहरण, अज्ञात महिला व पुरूष ने स्वास्थ्यकर्मी बनकर वारदात को दिया अंजाम, केस दर्ज

 


बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी के टिकैत नगर इलाक़े में एक हैरतअंगेज वारदात सामने आई है। यहां एक मां की गोद से ही उसकी दो महीने की दुधमुंही बच्ची का अपहरण कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि एक अज्ञात महिला व पुरूष ने स्वास्थ्यकर्मी बनकर अपहरण की इस वारदात को अंजाम दिया है। पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Barabanki:  नौवाँ मुकदमा दर्ज, लेकिन पुलिस की गिरफ्त से महफूज़ है एचएम ग्रीन सिटी का निदेशक बाबा पठान, ठगी के बेताज बादशाह के सिर पर आखिर किसका है हाथ?

खमोली गांव की रहने वाली उर्मिला पत्नी संदीप ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 23 मार्च को दोपहर करीब 12 बजे एक महिला और एक पुरुष उसके घर आए। उन्होंने कहा कि स्कूल में टीकाकरण चल रहा है चलो अपनी बच्ची को टीका लगवा लो। उर्मिला ने बताया कि जब वो अपनी बच्ची को लेकर स्कूल पहुंची तो वहां ताला लगा था। वो कुछ समझ पाती इससे पहले आरोपियों ने उसके मुंह और नाक को कपड़े से बंद कर दिया। फिर उसकी गोद से बच्ची को छीनकर फरार हो गए।

यह भी पढ़े :  Barabanki: सरकारी विद्यालय बना अखाड़ा, महिला टीचर ने दो पुरुष टीचरो को पीटा, फिर थाने पहुंचकर दी छेड़छाड़ की तहरीर, चर्चित शिक्षिका पर अफसरों की मेहरबानी बनी चर्चा का विषय

उर्मिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात महिला और पुरुष के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी व बच्ची की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगें सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  कलशयात्रा रोकने से भड़के बीजेपी विधायक ने पकड़ लिया पुलिस अधिकारी का गला, जय श्रीराम का नारा लगाकर समर्थकों ने भी पुलिस से की हाथापाई…VIDEO

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!