बाराबंकी-यूपी।
“भगत सिंह अंग्रेजी साम्राज्यवाद के खिलाफ लडने वाले महान योद्धा थे लेकिन आज डबल इंजन की सरकार अंग्रेजी-अमरीकी सम्राज्यवाद की प्रतिनिधि सरकारे है। सत्तारूढ़ दल के विधायक भी कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब तक की सबसे भ्रष्टतम सरकार है।” यह बात भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सहदेव की शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने कही।
श्री सुमन ने आगे कहा कि सत्तारूढ़ दल के विधायक कह रहे है कि काला जादू कर दिया गया है इसलिए सरकार पंगु है। पार्टी सचिव बृजमोहन वर्मा ने कहा कि आज भगत सिंह जिंदा होते तो निश्चित रूप से डबल इंजन की सरकारों को उखाड़ फेंकने का आवाहन कर रहे होते। राज्य परिषद सदस्य परवीन कुमार ने भगत सिंह और उनके साथियों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी कि जब साम्प्रदायिक सरकारों को हटा कर किसानों और मजदूरों की सरकार बनेगी। श्रद्धांजलि सभा में किसान सभा के जिला अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, सह सचिव शिवदर्शन वर्मा, पवन कुमार, अमर सिंह, प्रेम चंद वर्मा, नैमिष कुमार सिंह, महेंद्र यादव, दीपक शर्मा, सच्चिदानंद, संदीप तिवारी, विवेक सिंह, परमेंद्र कुमार वर्मा आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
127