Barabanki: युवक पर जानलेवा हमले का मामला: साढ़े तीन माह बाद कोर्ट के आदेश पर तीन भाइयों समेत पांच पर दर्ज हुई FIR

 


बाराबंकी-यूपी।
करीब साढ़े तीन माह पहले असंद्रा थाना क्षेत्र के बबुरी गांव में मेले के चंदे को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडों से मारपीट हुई थी। उस समय पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन दूसरे पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बजाए शांतिभंग में कार्रवाई कर दी। इससे असंतुष्ट पीड़ित ने न्यायालय में न्याय की गुहार लगाई। अब कोर्ट के आदेश पर असंद्रा पुलिस ने तीन भाइयों समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज का जांच शुरू की है।

UP NEWS: महिला दरोगा को दिखाई अश्लील फ़िल्म, फिर मुंह दबाकर किया रेप का प्रयास, पुलिस ने आरोपी दरोगा को दौड़ाकर किया गिरफ्तार

असंद्रा थाना क्षेत्र के बबुरी गांव निवासी आदित्य प्रकाश पांडेय पुत्र सदाशिव पांडेय का कहना है कि 8 दिसंबर 2024 को गांव के सती माता देवस्थान पर पौराणिक मेले का आयोजन था। वह भाई करण पांडेय के साथ मेले में शामिल था। आरोप है कि गांव के ही शुभम मिश्र उर्फ बब्बू पुत्र अरुण मिश्र, अरुण मिश्र, सोनू व राहुल मि‌श्र पुत्रगण दुर्गेश, हरिओम पुत्र नरायनदास मेले के चंदे की बात पर विवाद करने लगे। इस दौरान जान से मारने की नीयत से शुभम, अरुण व राहुल ने चाकू तो सोनू व हरिओम ने डंडों से हमला कर दिया। बचाव में आए भाई करन पाडेय को भी पीट दिया। ‌मेले में मौजूद सुधीर व हरिशंकर समेत अन्य लोगो ने बीच बराव कराया। तब आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।

यह भी पढ़े :  UP NEWS: बेटे की लाश देख ट्रेन के आगे कूदी मां, छह महीने पहले पिता की भी हो चुकी है माैत, एक साथ उठीं मां-बेटे की अर्थियां, मचा कोहराम

पीड़ित के अनुसार उसने असन्द्रा पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। लेकिन शिकायत पर कार्रवाई के बजाय असन्द्रा पुलिस ने उल्टा पीड़ित पर ही शांतिभंग में कार्रवाई कर दी। इससे असंतुष्ट पीड़ित ने न्यायालय में न्याय की गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार देर शाम इंस्पेक्टर असंद्रा आलोक मणि त्रिपाठी ने पांच लोगों के विरुद्ध मारपीट से संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: तेज़ रफ़्तार बनी दर्दनाक हादसे का सबब, अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी बाइक, 30 साल के युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!