वाराणसी-यूपी।
जंसा थाना क्षेत्र के परमपुर गांव के सामने रिंग रोड पर बीती रात संदिग्ध हालत में बुलेट से गिरकर युवक घायल हो गया। पुलिस ने एंबुलेंस से उसे ट्राॅमा सेंटर भिजवाया, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां ने ट्रेन से कट आत्महत्या कर ली।बेटे की माैत के बाद मां द्वारा उठाए गए खाैफनाक कदम से परिवार में कोहराम मच गया। छह महीने पहले युवक के पिता की भी माैत हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार, लोहता थाना क्षेत्र के राम रायपुर गांव निवासी विनय कुमार सिंह (27) वर्ष पुत्र स्वर्गीय अनिल सिंह बीती रात लगभग 10 बजे परमपुर रिंग रोड की तरफ अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से जा रहा था। संदिग्ध स्थिति में गिरकर घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एनएचआई के एंबुलेंस से ट्राॅमा सेंटर भिजवाया, जहां रास्ते में ही घायल की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर परिजन भी पहुंच गए।
यह भी पढ़े : Barabanki: ट्रक मालकिन की शिकायत पर एसपी ने ड्राइवर और उसके भाई पर गंभीर धाराओं में दर्ज कराई एफआईआर
घटना की जानकारी जब विनय की मां समलावती देवी (56) को हुई तो वह बदहवास होकर गिर पड़ी। वह बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी। कुछ देर बाद भोर में करीब 5 बजे लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव के सामने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक किसी निजी डॉक्टर के यहां प्रैक्टिस करता था। मां-बेटे की अर्थी एक साथ उठी तो यह मंजर देख मौक़े पर मौजूद हर किसी की आंख नम हो गयी।
ग्रामीणों के अनुसार विनय के पिता स्वर्गीय अनिल सिंह की 6 माह पूर्व लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई थी। वह चार बहनों तथा दो भाइयों में सबसे छोटा था। चारों बहनों की शादी हो चुकी है। दोनों भाइयों की शादी नहीं हुई थी। अब घर में केवल अकेला चिराग उसका बड़ा भाई विक्की ही बचा है।
रिपोर्ट – सचिन सरोज

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
810