मथुरा-यूपी।
यूपी के मथुरा जिले के मगोर्रा थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर शराब के नशे में उसी थाने में तैनात एक महिला दरोगा के कमरे में घुस गया और उसे ज़बरदस्ती अश्लील फ़िल्म दिखाने लगा। आरोपी ने महिला दरोगा का मुंह दबाकर उसके साथ रेप का प्रयास भी किया। शिकायत के बाद आरोप दरोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर का रहने वाला आरोपी दारोगा मोहित राणा पिछले सात माह से मगोर्रा थाने में तैनात है। उसका एक मकान मुजफ्फरनगर में भी है। बुधवार रात मोहित राणा शराब के नशे में थाना परिसर में बने महिला दारोगा के कमरे में घुस गया और उसे ज़बरन अश्लील फ़िल्म दिखाते हुए उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब महिला दारोगा ने विरोध किया तो वह जबरदस्ती करने पर उतर आया। महिला दारोगा ने आरोपी को धक्का देकर किसी तरह इज्जत बचाई।
यह भी पढ़े : Barabanki: भयानक रूप ले रहा अवैध रोज़ही का धंधा, आत्महत्या को मजबूर हैं सूदखोरों के चंगुल में फंसे कई परिवार
महिला दारोगा ने गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय से मिलकर शिकायत की। जिसके बाद एसएसपी ने एसपी (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन और पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गुरुवार दोपहर दोनों अधिकारी थाना पहुंचे और पीड़ित दरोगा से मामले की जानकारी ली। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे भी देखे गए। इसमें दरोगा कमरे में जाता हुआ दिखा, फिर वहां से निकलता हुआ दिखा।
एसपी देहात त्रिगुण विशेन ने आरोपी दरोगा मोहित को पूछताछ के लिए बुलाया। उन्होंने दरोगा को जमकर डांटा और जेल भेजने की बात कही। पहले तो दरोगा अपने आपको बेकसूर बताता रहा, लेकिन जब उसे CCTV दिखाए गए, तो आरोपी दरोगा अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को चकमा देकर थाने से भाग निकला। उसने अपनी ‘स्मार्ट वॉच’ और मोबाइल फोन को फेंककर अश्लील फिल्म, फोटो आदि नष्ट करने का भी प्रयास किया। सीओ और अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। फिर उसकी वर्दी उतरवाई गई और थाने के हवालात में बंद कर दिया गया।

यह भी पढ़े : Barabanki: ट्रक मालकिन की शिकायत पर एसपी ने ड्राइवर और उसके भाई पर गंभीर धाराओं में दर्ज कराई एफआईआर
दोनों वरिष्ठ अधिकारियों की जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपी दरोगा मोहित राणा के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को गुरुवार को ही जेल भेज दिया। एसपी ग्रामीण बिसेन ने बताया कि इस मामले से जुड़ी अन्य जानकारियां हासिल करने के लिए आरोपी दरोगा के मोबाइल फोन की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,603