Barabanki: नगर क्षेत्र में शोहदों का आतंक, छेड़छाड़ के विरोध पर शोहदों ने लात घूसों और बेल्ट से युवक को पीटा, बचाने के बदले वीडियो बनाते रहे लोग

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी में बुधवार देर शाम बेख़ौफ़ शोहदों का आतंक देखने को मिला। यहां लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे शोहदों की हरकत का विरोध एक युवक को भारी पड़ गया। रेलवे स्टेशन जैसी भीड़भाड़ वाली जगह पर आधा दर्जन से ज्यादा शोहदो ने दौड़ा दौड़ा कर युवक को लात घूसों और बेल्ट से पीट दिया और इस दौरान पुलिस मौक़े से नदारद रही। इस घटना ने नगर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।

Barabanki: अवर अभियंता की लापरवाही से करंट की चपेट में आकर झुलसे लाइनमैन की इलाज के दौरान मौत, जेई समेत दो के खिलाफ केस दर्ज

नगर कोतवाली इलाक़े के रेलवे स्टेशन पर शोहदों के आतंक का शिकार बने शिवम मिश्रा ने बताया कि उसने कुछ युवकों को लड़कियों से बदतमीजी करने से रोका था। इसके बाद करीब आधा दर्जन से ज्यादा शोहदों ने उस पर हमला कर दिया। शोहदे काफी देर तक दौड़ा दौड़ा कर शिवम को लात घूसों और बेल्ट से पीटते रहे लेकिन स्टेशन पर मौजूद लोग बीच बचाव की भी हिम्मत नही जुटा सके। गौरतलब यह भी है कि रेलवे स्टेशन जैसी जगह पर काफी देर तक शोहदे आतंक मचाते रहे लेकिन जीआरपी से लेकर नगर कोतवाली पुलिस तक नदारद रही।

यह भी पढ़े : Barabanki:  रिश्वतखोरी की शिकायत पर भड़के डीएम शशांक त्रिपाठी, अधिकारियों-कर्मचारियों को कार्रवाई का दिया अल्टीमेटम

इस बीच कुछ लोग घटना का वीडियो बनाने लगे तो वीडियो बनता देख सभी आरोपी वहां से फरार हो गए।पीड़ित युवक के मुताबिक हमला करने वाले सभी युवक बंकी क़स्बे के दक्षिण टोला मोहल्ले के रहने वाले हैं। नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बाराबंकी रेलवे स्टेशन के बाहर घटी इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पुलिस शोहदों पर कार्रवाई की बात कह रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: नहर में मिला 45 वर्षीय अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका से मचा हड़कंप

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!