अंतरिक्ष से 9 महीने बाद धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स, अद्भुत और ऐतिहासिक लम्हें की गवाह बनी पूरी दुनियां

 


फ्लोरिडा-अमेरिका।
नासा की जानी-मानी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विलमोर 9 महीने के अंतरिक्ष मिशन के बाद सुरक्षित धरती पर लौट आए। स्पेसएक्स का ड्रैगन फ्रीडम कैप्सूल उन्हें अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से लेकर आया और फ्लोरिडा के समुद्र में सफलतापूर्वक स्प्लैशडाउन किया।

Barabanki: अवर अभियंता की लापरवाही से करंट की चपेट में आकर झुलसे लाइनमैन की इलाज के दौरान मौत, जेई समेत दो के खिलाफ केस दर्ज

कैप्सूल में सुनीता और बुच के अलावा दो अन्य अंतरिक्ष यात्री भी सवार थे। आज सुबह 3:27 बजे यह ड्रैगन कैप्सूल अमेरिका के फ्लोरिडा तट के पास समुद्र में उतरा। चार पैराशूट की मदद से कैप्सूल की स्पीड धीमी हुई और यह सुरक्षित लैंड हुआ। नासा की टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए रिकवरी वेसल से कैप्सूल को जहाज पर चढ़ाया, और जैसे ही दरवाजा खुला, सभी चारों अंतरिक्ष यात्रियों को बाहर निकाला गया। यह एक अद्भुत और ऐतिहासिक लम्हा था जिसे पूरी दुनिया देख रही थी।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़े :  Barabanki: अवैध तमंचे में कारतूस लोड करते रील बनाकर मुसीबत में आया अखिलेश यादव, वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस, तमंचा समेत किया गिरफ्तार…VIDEO

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!