Barabanki: रोमांचक हुआ तहसील बार एसोसिएशन तहसील रामनगर का चुनाव, अध्यक्ष व महामंत्री पद के चार-चार दावेदार उतरे मैदान में

 


बाराबंकी-यूपी।
तहसील बार एसोसिएशन तहसील रामनगर के चल रहे वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष व महामंत्री पद के चार-चार तथा उपाध्यक्ष तृतीया पद के दो प्रत्याशी होने के चलते चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। जबकि कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्यारेलाल ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। जिससे उत्तम सिंह का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है। शेष अन्य पदों पर भी एकल नामांकन होने के चलते निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है।

Barabanki: अवैध तमंचे में कारतूस लोड करते रील बनाकर मुसीबत में आया अखिलेश यादव, वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस, तमंचा समेत किया गिरफ्तार…VIDEO

एल्डर्स कमेटी के अनुसार आज बुधवार को नामांकन पत्रों की वापसी के बाद अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार दीक्षित, जगदंबा सिंह, मानसिंह व वेद प्रकाश श्रीवास्तव तथा महामंत्री पद के उम्मीदवार अशोक कुमार उपाध्याय, कमलापति तिवारी, लव कुमार पाठक, सुरेश चंद्र मिश्र और उपाध्यक्ष तृतीय के प्रत्याशी मुकेश कुमार शुक्ला व लक्ष्मी नारायण यादव चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। जिनके भाग्य का फैसला 22 मार्च को मतदाता करेंगे। बुद्धिजीवी मतदाताओं का समर्थन हासिल करने के लिए सभी प्रत्याशियों ने पूरी शिद्दत के साथ अपने दांव चलने शुरू कर दिये हैं।

UP NEWS: जिस पत्नी का जन्मदिन मनाने लंदन से भारत आया सौरभ, प्रेमी साहिल के साथ मिलकर उसी ने कर दी हत्या, शव के कर दिए टुकड़े टुकड़े

इसी के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अरविंद कुमार निगम, उपाध्यक्ष प्रथम पद के लिए राम प्रकाश यादव, उपाध्यक्ष द्वितीय पद के लिए राघवेंद्र सिंह, संयुक्त मंत्री प्रशासन के पद पर अमित कुमार त्रिवेदी, संयुक्त मंत्री प्रवक्ता के पद पर गौरव प्रशांत शुक्ला, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय के पद पर संदीप कुमार दीक्षित, कोषाध्यक्ष पद पर उत्तम सिंह, प्यारेलाल मिश्रा, वरिष्ठ सदस्य के पद पर उमेश चंद्र वर्मा, दीपक कुमार श्रीवास्तव, सुशील कुमार कनिष्ठ सदस्य पद पर आदित्य कुमार तिवारी, ओम कुमार, लवकेश कुमार शुक्ला, विनोद कुमार यादव, विनय कुमार सिंह, विपिन कुमार सिंह का एकल पर्चा होने के चलते निर्विरोध निर्वाचित होना सुनिश्चित हो गया है।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़े : Barabanki: तहसीलदार को भारी पड़ा पद और पावर का बेजा इस्तेमाल, हाईकोर्ट ने मनमानी पर चलाया चाबुक, याचिकाकर्ता को 25 हज़ार रुपए का हर्जाना देने का दिया आदेश

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!