बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी में विद्युत विभाग के अवर अभियंता की लापरवाही के चलते करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसे लाइनमैन की बुधवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गयी। पोस्टमार्टम के बाद शव जब गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने अवर अभियंता समेत दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घुंघटेर थाना क्षेत्र के सैंदर गांव निवासी सदाराम ऊर्फ गुड्डू रावत (40 वर्ष) मल्लावां विद्युत उपकेंद्र पर लाइनमैन के पद मे कार्यरत थे। 13 मार्च को 33 केवीए लाइन ब्रेक डाउन होने पर अवर अभियंता अनिल कुमार पाल व साथी लाइन मैन सत्यवान फाल्ट सही करने के लिए सदाराम को अपने साथ बुलाकर ले गए थे। निंदूरा पावर हाउस के निकट अवर अभियंता अनिल कुमार पाल ने सदाराम को भूलवश मल्लावां विद्युत लाइन के बजाय निंदूरा उपकेंद्र की चालू लाइन पर चढ़ा दिया। पोल पर चढ़ते ही करंट लगने से तेज धमाके के साथ लाइनमैन नीचे जमीन पर जा गिरा।
UP NEWS: जिसे बच्चे की तरह पाला उसी जर्मन शेफर्ड ने नोच नोचकर ले ली 91 साल की मोहनी देवी की जान
हादसे में गंभीर रूप से झुलसे लाइन मैन को लखनऊ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बुधवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी ने मल्लावां विद्युत उपकेंद्र जेई व साथी बिजली कर्मी के खिलाफ तहरीर दी है। कुर्सी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर जेई अनिल पाल, लाइनमैन सत्यवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,947