Barabanki: तहसीलदार को भारी पड़ा पद और पावर का बेजा इस्तेमाल, हाईकोर्ट ने मनमानी पर चलाया चाबुक, याचिकाकर्ता को 25 हज़ार रुपए का हर्जाना देने का दिया आदेश

 


बाराबंकी-यूपी।
बुलडोजर एक्शन को लेकर प्रदेश की योगी सरकार को एक और बड़ा झटका लगा है। बुलडोजर एक्शन से जुड़े एक मामले की सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय इलाहाबाद की लखनऊ बेंच ने याचिकाकर्ता के खिलाफ हुई कार्यवाही को प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों व वादी के कानूनी समाधान पाने के अधिकार का उल्लंघन माना और राज्य सरकार को दोषी अधिकारियों से 25 हज़ार रुपए वसूलकर क्षतिपूर्ति के रूप में बाराबंकी निवासी याचिकाकर्ता को देने के आदेश दिए हैं।

Barabanki: गुजिया पार्टी में एंट्री न मिलने पर भड़के पत्रकार, एसडीएम को ज्ञापन देकर बीडीओ और ब्लॉक प्रमुख पर कार्रवाई की कर डाली मांग

बाराबंकी की रामसनेहीघाट तहसील के ग्राम मथुरा नगर में जमीदारी खात्मा के पूर्व राज घराना राय राजेश्वर बली के परिवार के धर्मराज बली द्वारा गाटा संख्या-977 (खेवट नंबर-1 मोहाल रामपुर) कदीम परती भूमि पर मकान बनाने हेतु दिया गया था। जिसमें रामबरन, सत्यनाम उर्फ गोले छप्पर-मड़हा, जानवरों की नांद आदि रखकर रिहाइश के रूप में कई दशक से निवास करते चले आ रहे हैं। बीते 27 फरवरी 2025 को जेसीबी और पुलिस बल के साथ यहां पहुंच कर रामसनेहीघाट तहसील प्रशासन ने याचिका कर्ता राम बरन चौहान के कब्जे वाली उपरोक्त भूमि पर से कब्जा हटाकर सब तहस-नहस कर दिया था।

UP NEWS: साइबर ठग का भी बाप निकला कनपुरिया युवक, झांसे में लेकर अपने ही खाते में ट्रांसफर करा लिए हज़ारों रुपए, अब युवक के आगे गिड़गिड़ा रहा जलसाज़

मामला जब उच्च न्यायालय पहुंचा तो हाईकोर्ट को भी तहसील प्रशासन रामसनेहीघाट ने भ्रामक सूचना देने निंदनीय कार्य किया। उपरोक्त मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने पाया कि याचिकाकर्ता के मामले में प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का उल्लंघन हुआ है। साथ ही वादी के कानूनी समाधान पाने के अधिकार का भी उल्लंघन किया गया है। जो कि उसका संवैधानिक अधिकार है। अदालत ने राज्य सरकार को आदेश की तिथि से दो सप्ताह की अवधि के भीतर याचिकाकर्ता को 25 हज़ार रुपये की लागत का भुगतान करने के आदेश दिए हैं। अदालत ने यह भी कहा कि राज्य सरकार इसके लिए स्वतंत्र होगी कि वह जांच के बाद इस गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार अधिकारी से उक्त राशि वसूल करे।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  UP NEWS: हैवान बना सगा भाई, होली पर घर आयी बहन का ही कर डाला रेप, केस दर्ज, आरोपी फरार

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!