Barabanki: डीएम के निरीक्षण में खुल गयी स्वास्थ्य विभाग की पोल, सीएचसी के कूड़ेदान में पड़ी मिली 2012 में एक्सपायर हुई दवाइयां, नाराज़ डीएम ने जांच और कार्रवाई के दे दिये आदेश

 


बाराबंकी-यूपी।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाटा बरौली का निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्थानों पर गंदगी मिली व अस्पताल परिसर की बाउन्ड्री पर उपले रखे मिले, इसके साथ ही शौचालय में भी गंदगी पायी गयी। इस पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने शौचालय सहित परिसर की साफ-सफाई के निर्देश दिए।

UP NEWS: हैवान बना सगा भाई, होली पर घर आयी बहन का ही कर डाला रेप, केस दर्ज, आरोपी फरार

डीएम ने अस्पताल के डेंटल कक्ष का निरीक्षण किया और डॉक्टर से आरसीटी सहित अन्य मरीजों के विषय में जानकारी ली। अस्पताल में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन कक्ष का निरीक्षण किया और अल्ट्रासाउंड कराने वाले मरीजों के विषय जानकारी ली। डीएम ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में दीपक, शिवदेवी और शांति आदि मरीजों के पर्चे को देखा जिस पर डॉक्टर की मुहर व साइन नहीं थी जिस पर जिलाधिकारी ने मरीजों के पर्चे पर डॉक्टर की साइन व मुहर लगाने के निर्देश दिए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाटा बरौली के निरीक्षण के दौरान पैथालॉजी कक्ष में जनरेटर व बिजली का कनेक्शन नहीं मिला, जिस पर अधीक्षक ने बताया कि अभी यह भवन 3 हफ्ते पहले ही हैंडओवर हुआ है। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल जनरेटर का कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पंजीकरण कक्ष में रजिस्टर को देखा। जिसमें आज 118 मरीजों की ओपीडी बताई गई। जिलाधिकारी ने ओपीडी सहित चिकित्सक ड्यूटी सम्बन्धी रजिस्टर को भी देखा और आवश्यक निर्देश दिए।

UP NEWS: होली मिलन के बहाने दोस्त को शराब पिलाकर किया बेहोश, फिर 5 युवको ने दोस्त की पत्नी से किया गैंगरेप

जिलाधिकारी ने अस्पताल के औषधि भंडार कक्ष का भी निरीक्षण किया और दवाओं की उपलब्धता देखी, और सभी जरूरी दवाएं रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान परिसर में 102 व 108 की दो एम्बुलेंस निष्प्रयोज्य खड़ी मिली, जिसपर डीएम ने उन्हें परिसर से हटाने के निर्देश दिए। कूड़ा डिस्पोजल हेतु बनाये गए डिस्पोजलपिट में तमाम दवाएं पड़ी मिलने पर जिलाधिकारी ने इसके विषय में जानकारी कराई तो पता चला कि वर्ष 2012 में ही यह दवाएं एक्स्पायर हो चुकी थी, जिन्हें निरीक्षण की सूचना मिलने पर डिस्पोजल पिट में फेंक दिया गया था। जिलाधिकारी ने उक्त मामले में कड़ी नाराजगी जताते हुए जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सकों की उपस्थिति का रजिस्टर देखा तो उसमें एक चिकित्सक डॉ. सचिन जो लगातार कई दिनों से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे। डीएम द्वारा पूछने पर अधीक्षक भी सन्तोष जनक जवाब नहीं दे पाए। जिस पर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित चिकित्सक पर कार्यवाही के निर्देश दिये। वही अस्पताल में संस्थागत प्रसव की संख्या बहुत कम पाए जाने पर जिलाधिकारी ने अधीक्षक को निर्देशित किया कि अस्पताल में संस्थागत प्रसव बढ़ाने पर जोर दिया जाए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने कुष्ठ रोगियों की संख्या और उनको दी जा रही दवाओं के विषय में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद 

यह भी पढ़े :  Lucknow:  घबराया हुआ थाने पहुंचा बाराबंकी का युवक, जो बताया उसे सुनकर उड़ गए इंस्पेक्टर के होश, आनन फानन रेलवे ट्रैक पर पहुंची पुलिस टीम और फिर…

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!