Lucknow:  घबराया हुआ थाने पहुंचा बाराबंकी का युवक, जो बताया उसे सुनकर उड़ गए इंस्पेक्टर के होश, आनन फानन रेलवे ट्रैक पर पहुंची पुलिस टीम और फिर…

 


लखनऊ-यूपी।
लखनऊ के गोमतीनगर थाने पहुंचे एक युवक का इक़बाले जुर्म सुनकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। युवक का कहना था कि उसने हुसड़िया रेलवे क्रॉसिंग पर एक युवती की दुपट्टे से गला कसकर हत्या कर दी है। युवक की बात सुनते ही पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर दो घंटे तक घटनास्थल की खाक छानते रहे। लेकिन कथित युवती की लाश नही मिली। जिसके बाद झूठी सूचना देने के आरोप में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।

Lucknow: मंदबुद्धि युवती से गैंगरेप के मुख्य आरोपी संदीप यादव का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, घटना में शामिल साथी भी दबोचा गया

गोमतीनगर इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी के मुताबिक विभूतिखंड निवासी 25 वर्षीय अमन कश्यप मूलरूप से बाराबंकी के लखपेड़ा मोहल्ले का रहने वाला है।  रविवार की सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर थाने पहुंचे  अमन ने बताया कि शनिवार शाम करीब 6:30 बजे ओवरब्रिज के पास उसे 25 वर्षीय युवती मिली थी। दोनों ने रात में खाना खाया फिर सोने चले गए। सुबह युवती ने अमन से उसे उसके घर बाराबंकी छोड़ने की बात कही।

UP NEWS: हैवान बना सगा भाई, होली पर घर आयी बहन का ही कर डाला रेप, केस दर्ज, आरोपी फरार

अमन ने बताया कि किराया न होने के चलते वो युवती के साथ हुसड़िया रेलवे क्रॉसिंग पहुंचा और ट्रैक किनारे पैदल ही बाराबंकी जाने लगा। क्रॉसिंग से दो सौ मीटर आगे अचानक युवती ने उसपर हमला कर दिया और गला दबाने लगी। अमन ने बताया कि उसने खुद को छुड़ाया और युवती के ही दुपट्टे से उसका गला कस दिया। उसके अचेत होने पर वह घबरा गया और थाने पर सूचना दी। इंस्पेक्टर के मुताबिक घटनास्थल से दुपट्टा बरामद हुआ है। पर युवती का कुछ पता नहीं चल सका है। आशंका है कि गला कसने पर युवती बेहोश हो गई हो और कुछ देर बाद होश आने पर कहीं चली गई हो।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़े :  UP NEWS: होली मिलन के बहाने दोस्त को शराब पिलाकर किया बेहोश, फिर 5 युवको ने दोस्त की पत्नी से किया गैंगरेप

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!