लखनऊ-यूपी।
मंदबुद्धि युवती के साथ सामुहिक बलात्कार जैसे घिनौने अपराध के मुख्य आरोपी संदीप यादव और लखनऊ कमिशनरेट पुलिस के बीच रविवार देर रात मोहनलालगंज इलाक़े के बिलासखेड़ा जंगल के पास मुठभेड़ हो गयी। इस दौरान पैर में गोली लगने से आरोपी संदीप यादव घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वही भागने का प्रयास कर रहे उसके साथी मायाराम को भी पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए धर दबोचा। गिरफ्तार बदमाश के कब्ज़े से एक तमंचा और दो खोखा कारतूस बरामद किया गया है।
डीसीपी निपुण अग्रवाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गोसाईगंज थाना क्षेत्र में 14 मार्च को पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई थी। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसीपी मोहनलालगंज के नेतृत्व में 6 टीमें गठित की गईं थी। रविवार रात पुलिस टीमों को मुखबिर से सूचना मिली कि मुख्य आरोपी संदीप यादव मोहनलालगंज इलाक़े के बिलासखेड़ा जंगल की तरफ मोटरसाइकिल से जा रहा हैं। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर ली।
चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध लोगों को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो पुलिस को देखते ही बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। भागने का प्रयास कर रहे दूसरे बदमाश को भी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौक़े पर ही दबोच लिया। घायल बदमाश की पहचान संदीप यादव निवासी आज़मगढ़ के तौर पर हुई जो थाना गोसाईगंज क्षेत्र में हुई गैंगरेप की वारदात का मुख्य आरोपी है। वही दूसरे बदमाश की पहचान मायाराम रावत निवासी सेमनापुर थाना गोसाईंगंज के रूप में हुई। पूछताछ में उसने भी वारदात में शामिल होना स्वीकार किया है। बदमाशों के पास से एक तमंचा 315 बोर व दो खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं।
बताया जा रहा है कि आरोपी संदीप टाइल्स मिस्त्री का काम करता था और बीते पंद्रह दिनों से इस क्षेत्र में कार्यरत था। गैंगरेप के मामले में पीड़िता के पिता ने मुख्य आरोपी संदीप यादव के अलावा चौकीदार रामफेर और उसके बेटे शिवशंकर सहित एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। हालांकि, अब तक की जांच में रामफेर और उसके बेटे की घटना में कोई सीधी भूमिका सामने नहीं आई है। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जबकि अज्ञात आरोपी की पहचान मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए मायाराम के तौर पर हुई है। पुलिस की पूछताछ में उसने घटना में शामिल की बात स्वीकार की है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,086