बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़ी बाइक में ठोकर मार दी। जिससे बाइक पर बैठा 12 वर्षीय बालक सड़क पर गिर पड़ा और ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ जाने से उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मुख्यालय भेजा है।
Barabanki: सपा नेता और गुर्गे ने दिनदहाड़े समाजसेवी को पीटा, जान से मारने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज
मामला बाराबंकी ज़िले की कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के बैना टीकर हार गांव का है। जहां के निवासी रंजीत यादव रविवार को रोड के किनारे अपने खेत की सिंचाई कर रहे थे। रोड किनारे खड़ी मोटरसाइकिल पर रंजीत का 12 वर्षीय पुत्र उपेंद्र यादव उर्फ पिंटू बैठा था। तभी तेज रफ्तार धान कूटने वाली मशीन लेकर तेज रफ्तार से निकल रहे ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार दी। जिससे बाइक पर बैठा पिंटू नीचे गिर गया और ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ जाने से उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
दुर्घटना की ख़बर मिलते ही किशोर के परिजनों में हाहाकार मच गया। वही घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची कुर्सी पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रैक्टर को कस्टडी में लेकर थाने भेज दिया है और मौके से फरार हुए ड्राइवर की तलाश कर रही है।
रिपोर्ट – शादाब

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
799