Barabanki: सपा नेता और गुर्गे ने दिनदहाड़े समाजसेवी को पीटा, जान से मारने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज

 


बाराबंकी-यूपी।
पुरानी रंजिश के समाजवादी पार्टी के नेता और उसके गुर्गों ने मिट्टी देकर वापस घर जा रहे समाजसेवी की दिनदहाड़े लात घूसों से पिटाई कर दी। आरोप है कि इस दौरान सपा नेता द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गयी। पीड़ित समाजसेवी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में आरोपी सपा नेता और उसके गुर्गों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। समाजसेवी पर हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Barabanki: छेड़खानी करने वाले मनचले को युवती ने ऑन द स्पॉट सिखाया सबक, कॉलर पकड़कर दे दनादन कर दी थप्पड़ों की बौछार…VIDEO

बाराबंकी ज़िले की नगर पंचायत दरियाबाद के मोहल्ला चौधरियान निवासी समाजसेवी जामी चौधरी ने दरियाबाद पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गुरुवार दोपहर करीब दो बजे पूरब फाटक से मिट्टी देकर वो जैसे ही गली से मेन रोड पर आया पहले से घात लगाए खड़े मोहल्ला चौधरियान के रहने वाले सपा नेता अशीर किदवई उर्फ़ मजहर लतीफ पुत्र अब्दुल कय्यूम व उसके साथी शकील किदवई पुत्र हददू ने बाइक रोक लिया और लात घूंसे से मारना शुर कर दिया।

पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के दौरान सपा नेता अशीर किदवई द्वारा गोली मार कर हत्या कर देने की धमकी दी गई। पीड़ित ने बताया कि अशीर किदवई दबंग किस्म का व्यक्ति है। जिसके पास लाइसेन्सी रिवाल्वर भी है। अशीर व शकील से उसे जान माल का ख़तरा होने की आशंका है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर दरियाबाद पुलिस सपा नेता और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुट गई है।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: मिठाई की दुकान पर युवतियों का धमाकेदार डांस, देखने के लिए जुटी राहगीरों की भीड़, जाने क्या है सोशल मीडिया पर कौतूहल का विषय बने वीडियो की सच्चाई…VIDEO

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!