Barabanki: छेड़खानी करने वाले मनचले को युवती ने ऑन द स्पॉट सिखाया सबक, कॉलर पकड़कर दे दनादन कर दी थप्पड़ों की बौछार…VIDEO

 


बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी में होली की खरीदारी के लिए आई युवती को छेड़ना मनचले को भारी पड़ गया। युवती ने कोमल है कमजोर नही की तर्ज पर मनचले पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। जिससे मौक़े पर हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद मौक़े पर एकत्र हुए लोगो ने मनचले को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान भीड़ में मौजूद लोगों ने मनचले की पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Barabanki: मिठाई की दुकान पर युवतियों का धमाकेदार डांस, देखने के लिए जुटी राहगीरों की भीड़, जाने क्या है सोशल मीडिया पर कौतूहल का विषय बने वीडियो की सच्चाई…VIDEO

मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के सतरिख चौराहे का है। जहां नगर क्षेत्र की ही रहने वाली एक युवती होली की खरीदारी करने आयी थी, इसी दौरान एक मनचले ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी।  जिसके बाद युवती ने भी साहस दिखाते हुए मनचले को पकड़ लिया और उसके ऊपर थप्पड़ों की बरसात कर दी। इस दौरान वहां काफी भीड़ भी जमा हो गई। मौके पर मौजूद भीड़ ने भी मनचले पर हाथ साफ करते हुए उसे मौक़े पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। इस बीच वहां मौजूद किसी शख्स ने मनचले की पिटाई का वीडियो भी बना लिया जो अब तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद

यह भी पढ़े :  Lucknow: बुर्का पहनकर कर रही थी ‘गंदा’ काम, बस से उतरते ही STF ने कर लिया गिरफ्तार, तलाशी में मिला कुछ ऐसा सामान, देखकर अधिकारी भी रह गए हैरान

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!