बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी में एक मिठाई की दुकान पर डांस करती दो युवतियों का वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नज़र आ रही दोनों युवतियां कौन है और आख़िर क्यों वो मिठाई की दुकान पर डांस परफॉर्मेंस दे रही है इन सवालों के जवाब जानने के लिए लोगो के बीच काफी उत्सुकता है और लोग तरह तरह के कयास भी लगा रहे हैं। लोगो की इसी उत्सुकता को देखते हुए बाराबंकी एक्सप्रेस ने इस वीडियो की पड़ताल और हमारी पड़ताल में जो हकीकत सामने आयी वो हम आपको इस रिपोर्ट में बता रहे हैं।
दरअसल गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल होने लगा जिसमे नगर के पुलिस लाइन्स चौराहे के पास स्थित बिन्द्रा स्वीट्स पर दो युवतियों को डांस करते देखा जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क से गुज़र रहे राहगीर दुकान के बाहर खड़े होकर युवतियों की इस ज़बरदस्त डांस परफॉर्मेंस का लुत्फ़ उठा रहे हैं। तेज़ी से वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोगो के मन मे यह सवाल उठ रहा है कि आख़िर दोनों युवतियां मिठाई की दुकान पर इस तरह डांस क्यों कर रही है। जिसे लेकर लोग तरह तरह के कयास भी लगा रहे हैं। कोई इसे कम्पनी के प्रचार से जोड़कर देख रहा है तो कोई कुछ और दावा कर रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर लोगो के मन मे उठ रहे सवालों के जवाब जानने के लिए जब बाराबंकी एक्सप्रेस की टीम ने इस वीडियो की पड़ताल की तो पता लगा कि वीडियो में नज़र आ रही युवतियां दरअसल किन्नर है। जो होली के त्योहार के मौक़े पर शगुन लेने बिन्द्रा स्वीट्स पहुंची थी। दुकान मालिक ने जब उनके द्वारा मांगी गयी शगुन की भारीभरकम रकम देने में आनाकानी की तो दोनों दुकान पर ही डांस करने लगी। जिसे देखने के लिए सड़क से गुज़र रहे राहगीरों की भीड़ लग गयी। इन्ही में से किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि बाद में जब दुकान मालिक ने शगुन की रकम अदा कर दी तो दोनों किन्नर हंसी खुशी वहां से रवाना हो गयी।
देखे वायरल वीडियो
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,993