बांदा-यूपी।
जनपद सीतापुर के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या करने वाले हत्यारो पर कठोर कार्रवाई करने के साथ मृतक परिवार को मुआवजा दिलाए जाने, मृतक की पत्नी को नौकरी दिलाई जाने व पत्रकारों के ऊपर हो रहे हमले को लेकर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर, प्रेस क्लब बबेरू सहित अन्य पत्रकार संगठनो के पत्रकारों के द्वारा उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।
स्वर्गीय सुरेशचंद्र गुप्त शहीद पत्रकार प्रेस क्लब बबेरू जनपद बांदा के अध्यक्ष कमलेश कुमार चौरसिया व महासचिव जितेंद्र श्रीवास जीतू के नेतृत्व में प्रेस क्लब बबेरू, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन व अन्य संगठनों के पत्रकारों द्वारा बबेरू तहसील पहुंचकर नारेबाजी करते हुए जनपद सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या करने वाले अपराधियों को फांसी दिलाई जाने, मृतक पत्रकार की पत्नी को सरकारी नौकरी व एक करोड़ मुआवजा व पत्रकारों की सुरक्षा की मांग से सम्बंधित ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा गया।
इस मौके पर अध्यक्ष कमलेश कुमार चौरसिया, महासचिव जितेंद्र श्रीवास्तव जीतू , संरक्षक शिव विलास शर्मा, बुद्ध प्रकाश अग्निहोत्री, मुफीद आलम खान, नंदू चतुर्वेदी, रामू तिवारी, सुभाष चंद्र शर्मा, शुभम वाजपेई, वेद प्रकाश शर्मा, हुकुमचंद सेठी, कामता सोनी, संतोष कुशवाहा,शैलेंद्र त्रिपाठी, नवल तिवारी, अखिलेश पासवान, विकास कुशवाहा, संदीप पटेल सहित अन्य संगठनों के पत्रकार मौजूद रहे।
रिपोर्ट – नवल तिवारी
यह भी पढ़े : Unnao: 50 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा गया घूसखोर दरोगा, जाने एंटी करप्शन टीम ने कैसे कसा शिकंजा…VIDEO

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
128