Barabanki: नगर कोतवाली पुलिस की सुस्ती के चलते चोरों के हौसलें बुलंद, शिक्षक के घर को निशाना बनाकर लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

 


बाराबंकी-यूपी।
नगर कोतवाली इलाक़े की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलते हुए बेख़ौफ़ चोरों ने एक शिक्षक के खाली पड़े मकान को निशाना बना डाला। मेन गेट व कमरे का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए चोर आलमारी से रखी करीब पांच लाख रुपए की ज्वेलरी और पांच हजार की नगदी लेकर फरार हो गए। शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर छानबीन की लेकिन चोरों का सुराग तक नही लगा सकी। नगर क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदातों के चलते आम जनमानस ख़ुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है।

Barabanki: निर्माणाधीन उपनिबंधक कार्यालय में पीली ईंटे लगी देख भड़के डीएम शशांक त्रिपाठी, अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार

नगर कोतवाली क्षेत्र के डिवाइन ग्रीन सिटी नियर मखदूमपुर के निवासी पवन किशोर वर्मा पुत्र हरिराम वर्मा ने बताया कि वह मूलत: कोठी थाना क्षेत्र सादुल्लापुर गांव के निवासी है। वह सिद्धौर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय कमालापुर पहाड़ापुर गांव में तैनात है। 8 मार्च को वो मकान में ताला बंद करके सपरिवार अपने गांव गए थे। 11 मार्च की सुबह उनके पड़ोसी उदयराज के द्वारा मेन गेट का ताला टूटा पड़ा होना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचने पर गेट का ताला टूटा होने के साथ-साथ अंदर कमरों के ताले भी टूटे हुए मिले। तथा अलमारी में रखी सोने की चेन, सोने का झाला, सोने की तीन अंगूठी, चांदी की पायल, बिछिया, आठ चांदी सिक्का व पांच हजार की नगदी गायब थी।

Unnao: 50 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा गया घूसखोर दरोगा, जाने एंटी करप्शन टीम ने कैसे कसा शिकंजा…VIDEO

पीड़ित की सूचना पर रामनगर मोड़ चौकी इंचार्ज गौरव सिंह के द्वारा मौके का मुआयना किया गया। कुछ देर बाद फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर नमूने एकत्र किए। लेकिन चोरों का कोई सुराग नही लग सका। पीड़ित के मुताबिक करीब पांच लाख रूपये से अधिक की चोरी हुई है। वही नगर क्षेत्र में पुलिस की सुस्ती के चलते लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के चलते लोगो मे पुलिस के प्रति काफी रोष व्याप्त हो रहा है। गौरतलब है कि अभी हाल ही में बेखौफ अपराधियों ने लखपेड़ाबाग निवासी दो सगे भाइयों पर दिनदहाड़े जानलेवा कर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया था। 
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Lucknow: यूपी में अब चिप युक्त स्मार्ट कार्ड में जारी की जाएगी वाहनों की आरसी, डाटा रहेगा सेफ़, भीगने और कटने फटने की भी नही रहेगी टेंशन

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!