बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी ज़िले के तेजतर्रार जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने मंगलवार को दारापुर गाँव में बन रहे नवीन उपनिबंधक कार्यालय के निर्माण सम्बन्धी कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर लगी ईंटों की गुणवत्ता खराब नजर आने पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और खराब ईंटों को तुरंत वापस कराकर गुणवत्ता युक्त ईंट लगवाने के निर्देश कार्यदायी संस्था आवास विकास को दिए।
जिलाधिकारी ने उपनिबंधक कार्यालय में कमरों सहित पूरे भवन व परिसर का निरीक्षण किया और सम्बंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य को गुणवत्ता युक्त व समय पर पूरा कराया जाए। किसी प्रकार की लापरवाही पर सम्बंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट सुश्री काव्या सी सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : Unnao: 50 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा गया घूसखोर दरोगा, जाने एंटी करप्शन टीम ने कैसे कसा शिकंजा…VIDEO

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
6,047