Lakhimpur Kheri: पुलिस चौकी से 10 कदम पर बिजनेसमैन के एकलौते बेटे की हत्या, बदमाशों ने दौड़ाकर मारी गोली

 


लखीमपुर खीरी-यूपी।
सदर कोतवाली क्षेत्र की मिश्राना पुलिस चौकी से महज 10 कदमों की दूरी पर सोमवार रात एक बिजनेसमैन के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। हत्या से पहले बदमाशों ने उसे सड़क पर करीब 500 मीटर दौड़ाया। जान बचाने के लिए युवक जब एक बुक डिपो में घुसा तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में एक नामजद समेत चार-पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिए जाने की बात कह रही है।

Banda: डीएम के आदेश पर नगर मजिस्ट्रेट ने बुलडोजर से ध्वस्त कराया अवैध अतिक्रमण, प्रशासन के कड़े तेवरों से अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप

शहर के सेठ कॉलोनी अर्जुनपुरवा निवासी भारत सेठ इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी हैं। मिश्राना चौकी के पास उनकी दुकान है। सोमवार रात करीब आठ बजे उनका 20 वर्षीय पुत्र अमोघ उर्फ देव सेठ दुकान पर बैठा था। बताया जा रहा है कि उसी वक्त बाइक से कुछ युवक वहां आए और देव सेठ को बाहर बुलाया। जैसे ही देव अपनी दुकान से बाहर आया तो युवकों ने उस पर हमला कर दिया। वह बचने के लिए पुस्तक भंडार में घुस गया। हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से देव की मौत हो गई। घटना में उसका दोस्त आदित्य हाथ में गोली लगने से घायल हो गया। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। वारदात से बाजार में सनसनी फैल गई। 

Barabanki: शहरी आवासों का शीघ्रता से सत्यापन कर पात्र व्यक्तियों को योजना के लाभ से किया जाए आच्छादित – डीएम शशांक त्रिपाठी

मंगलवार दोपहर देव के शव का पोस्टमार्टम हुआ, जिसके बाद उसे घर ले जाया गया। देव की हत्या से उनके परिवार में कोहराम मचा है। वह परिवार में इकलौता बेटा था। मोहल्ले के लोग भी स्तब्ध हैं। सबके जहन में एक ही सवाल है कि हमलावरों ने आखिर क्यों देव की हत्या की है। वहीं, देव हत्याकांड से व्यापारियों में आक्रोश है। 
फ़ाइल फ़ोटो : मृतक अमोध सेठ
मामले में देव के पिता भारत सेठ ने नामजद आरोपी अनमोल पुरी उर्फ बाला सहित अन्य चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी। हालांकि मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात कही जा रही है। हालांकि दोनों में रंजिश किस बात को थी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। 

यह भी पढ़े :  Lucknow: 10 लाख दो नही तो आतंकवादी साबित कर फर्ज़ी मुकदमें में फंसवा दूंगा… मीट विक्रेता ने बीजेपी विधायक पर रंगदारी मांगने का लगाया आरोप

मिश्राना चौकी से कुछ कदमों की दूरी पर हुए अमोघ हत्याकांड के बाद उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। देव सेठ घर का इकलौता चिराग था। त्योहार पर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उधर, हत्याकांड पर व्यापारियों ने आक्रोश जताया। जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई। 
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़े :  Barabanki: ग़रीबी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे दंपति ने 1.60 लाख में बेच दिया जिगर का टुकड़ा, दंपति समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!