बाराबंकी-यूपी।
सीतापुर के युवा पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की निर्मम हत्या किए जाने को लेकर पूरे प्रदेश के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। इसी कड़ी में सोमवार को तहसील रामनगर के पत्रकारों ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेज हत्यारों पर कठोर कार्रवाई के साथ ही परिजनों को एक करोड़ मुआवजा व दिवंगत पत्रकार की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
सोमवार को वरिष्ठ पत्रकार चंद्र प्रकाश चौरसिया के संरक्षण व पत्रकार संघ के अध्यक्ष रामशंकर वर्मा के निर्देशन में तहसीलदार न्यायिक महिमा मिश्रा को सौंपे गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन में पत्रकारों ने मांग करी है कि पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के हत्यारों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए तथा मृतक पत्रकार की पत्नी को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता के साथ साथ सरकारी नौकरी भी दी जाए। इसके साथ ही पत्रकार समाज की सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
ज्ञात होकि पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई कि बीते दिनों लखनऊ बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेमपुर नेरी रेलवे क्रॉसिंग के ओवरब्रिज के पास हमलावरों ने गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी थी। ज्ञापन देते समय पत्रकार पंकज चतुर्वेदी, जितेंद्र मिश्रा, अनूप पांडेय, डॉ संजय तिवारी, बी त्रिपाठी, कृष्ण कुमार शुक्ला, विवेक शुक्ला, ज्ञानेंद्र वर्मा, विशाल अवस्थी, विनायक गिरी, चेतन नारायण, लवलेश शुक्ला, गौरव मिश्रा, अशोक कुमार सिंह, एसपी शुक्ला, आफताब आलम, मोहम्मद तौफीक, नीरज शुक्ला, रवि चौहान, सूर्यभान सिंह सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
391