बाराबंकी-यूपी।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ज़िले में आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक दंपति ने अपने दो महीने के बच्चे को लखनऊ के एक व्यवसायी को बेच दिया। इस मामले के ख़ुलासे के बाद पुलिस ने चार लोगों के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया है। जिसमे दंपति समेत बच्चा खरीदने वाला व्यवसायी और उसकी पत्नी शामिल हैं। पुलिस बच्चो की खरीद फरोख्त में संलिप्त अन्य लोगो की भूमिका की भी जांच कर रही है।
चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक मनोज कुमार ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले राजेश वर्मा और उनकी पत्नी ने बीती 5 मार्च को अपने 2 माह के बच्चे को 1.60 लाख रुपए में लखनऊ के कैसरबाग घसियारी मंडी के स्क्रैप व्यवसायी मोहम्मद यासिर व उसकी पत्नी को बेच दिया। बच्चे की बिक्री के लिए 100 रुपए के स्टांप पेपर पर गोदनामा भी बनाया गया। इस घटना के बारे में शुक्रवार रात चाइल्ड लाइन को पता चला, जिसके बाद पुलिस की मदद से कार्रवाई की और शनिवार को लखनऊ में व्यवसायी यासिर के घर से बच्चे को बरामद कर लिया गया। शिशु अब बाल कल्याण समिति (CWC) के संरक्षण में है।
पुलिस के मुताबिक ‘कैसरबाग घसियारी मंडी में व्यवसाय करने वाले यासिर ने आर्थिक तंगी से जूझ रहे दंपति को भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल किया और उन्हें अपना शिशु देने के लिए मजबूर किया।’ पुलिस ने अनुसार, ‘यासिर को हिरासत में लेकर शनिवार शाम बच्चे को शिशु को बरामद कर लिया गया है।’ शिकायत के आधार पर शिशु के पिता राजेश वर्मा व उनकी और खरीदने वाले यासिर तथा उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब बच्चे की अवैध खरीद फरोख्त में अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता की भी जांच कर रही है।
जबकि आरोपी पिता यह कदम उठाने के पीछे आर्थिक तंगी का हवाला दे रहा है। रविवार को बाराबंकी में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए आरोपी पिता राजेश वर्मा ने कहा, कि उसके पहले से ही उसके दो अन्य बच्चे हैं। ग़रीबी के चलते उसे लगा कि किसी और के पास उसके बच्चे की अच्छी परवरिश हो जाएगी। पिता ने कहा कि ‘मुझे उम्मीद थी कि तीसरे बच्चे का भविष्य बेहतर होगा।’ वही इस घटना ने समाज में व्याप्त आर्थिक असमानता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। गरीबी के कारण लोग ऐसे कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं। ऐसे में हमारी सरकारों को गंभीरता से इस बारे में विचार करना चाहिए।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
944