Lucknow: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राजभवन में विविध प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, राज्यपाल ने विजेता प्रतिभागियों को किया सम्मानित

 


लखनऊ-यूपी।

प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा नाट्य व भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता के समापन पर राज्यपाल महोदया द्वारा विजेता प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।

Delhi: निर्विवादित मस्जिद को विवादित ढांचा लिखने वाले जज को पद से हटाए सुप्रीम कोर्ट- शाहनवाज़ आलम

कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि सभी प्रतिभागियों का उत्साह एवं ऊर्जा देखते ही बनता है। उन्होंने न केवल छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया, बल्कि समाज में बदलाव लाने के लिए भी महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने यह बताया कि विश्वविद्यालयों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को निरंतर आयोजित करने की आवश्यकता है, ताकि युवा समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकें। राज्यपाल ने विद्यार्थियों को यह समझाया कि उनका योगदान विकसित भारत की दिशा में बहुत महत्वपूर्ण है, और उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में हमेशा उन्नति के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने इस बात की भी बधाई दी कि युवाओं को विकसित भारत देखना का अवसर मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत को बनाने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है।

 

Barabanki: शादीशुदा गर्लफ्रैंड से मिलने पर ऐतराज़ करता था पिता, कलयुगी बेटे ने सीने में चाकू घोंपकर कर डाली हत्या, पुलिस ने आलाकत्ल के साथ किया गिरफ्तार

उन्होंने दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसे सामाजिक मुद्दों पर भी बात की और कहा कि इन समस्याओं का समाधान केवल समाज में जागरूकता फैलाने से ही संभव है। उन्होंने दहेज प्रथा उन्मूलन में सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने शोध और शिक्षा के महत्व को समझाते हुए युवाओं से अपील की कि वे समाज में बदलाव लाने के लिए अपनी क्षमता का पूरा उपयोग करें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा साइकिल यात्रा के माध्यम से अच्छे वक्ता छात्र-छात्राओं को गांव ले जाना चाहिए, जहाँ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर समाज को जागरूक करना चाहिए।राज्यपाल ने गुजरात में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के प्रभाव को भी सराहा और बताया कि इससे राज्य में बेटियों के साक्षरता दर और लिंगानुपात में सुधार हुआ है। उनका यह भी कहना था कि विश्वविद्यालयों को ग्रास रूट स्तर पर काम करके समाज के हर वर्ग तक अपनी योजनाओं और संदेशों को पहुंचाना चाहिए।

Barabanki: मिलावटखोरों के ख़िलाफ़ FSDA टीम का बड़ा एक्शन, 15 लाख कीमत का 9920 लीटर संदिग्ध खाद्य तेल किया सीज

राज्यपाल ने देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से उनकी 300वीं जयन्ती मनाई जा रही है। रानी अहिल्याबाई होल्कर के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इसे सभी को जानने की जरूरत है। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएं, विश्वविद्यालय की कुलपतिगण, राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़े : Barabanki: महज़ इस बात को लेकर नाराज़ हो गया दबंग दुकानदार, बेटों के साथ मिलकर दूसरे दुकानदार की कर डाली हॉकी और डंडों से पिटाई, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल…VIDEO

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!