Sitapur: पहले फोन पर दी धमकी…फिर दिनदहाड़े दैनिक जागरण के पत्रकार को गोलियों से भून डाला, चाक चौबंद कानून व्यवस्था के दावों की बदमाशों ने खोल दी पोल

 


सीतापुर-यूपी।
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में आरटीआई एक्टिविस्ट और दैनिक जागरण के स्थानीय पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी। यह घटना उस समय हुई जब पत्रकार अपनी बाइक से सीतापुर जाने के लिए निकले थे। बाइक सवार बदमाशों ने पहले उनकी बाइक में टक्कर मारकर उन्हें नीचे गिरा दिया फिर ताबड़तोड़ तीन गोलियां दागकर उनकी हत्या करने के बाद फरार हो गए। इस दुस्साहसिक घटना ने एक बार फिर सूबे की चाक चौबंद कानून व्यवस्था के दावों की पोल पट्टी खोल दी है।

Barabanki: परीक्षा देकर लौटी और कमरा बंद कर फांसी के फंदे पर झूल गयी इंटर की छात्रा, घटना के पीछे बताई जा रही यह वजह

यह सनसनीखेज घटना महोली थाना क्षेत्र के हेमपुर ओवरब्रिज पर हुई जहां बाइक सवार बदमाशों ने पहले आरटीआई एक्टिविस्ट और दैनिक जागरण के स्थानीय पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई (35) की बाइक में टक्कर मारकर उन्हें नीचे गिराया और फिर तीन गोलियां मारकर हत्या करने के बाद असलहे लहराते हुए फरार हो गए। बताया जा रहा है कि राघवेंद्र घर से किसी का फोन आने के बाद बाइक से निकले थे। कुछ देर बाद उनका शव लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर हेमपुर ओवरब्रिज के पास मिला। शुरुआत में इसे सड़क हादसा समझकर जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की जांच में शरीर पर तीन गोली के निशान पाए गए।

Barabanki: डीएम की सख्ती के बाद अतिक्रमणकारियों पर गरजा बुलडोजर, हटवाई गई अवैध दुकानें, मचा हड़कंप

परिजनों के मुताबिक किसी ख़बर को लेकर उन्हें फोन पर धमकियां भी दी जा रही थी। वही पुलिस के मुताबिक, राघवेंद्र किसी फोन कॉल के बाद घर से निकले थे। और जब वह सीतापुर की तरफ आये तो दोपहर करीब सवा तीन बजे हेमपुर नेरी के पास उनकी हत्या कर दी गई। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है। फिलहाल घटना के खुलासे के लिए महोली, इमलिया और कोतवाली पुलिस के अलावा सर्विलांस और एसओजी की टीमो को लगाया गया है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद 
यह भी पढ़ें  : Barabanki: अपने ही रचे चक्रव्यूह में फंसने जा रही सफदरगंज पुलिस? थाने के गेट, जीडी रूम व हवालात की CCTV फुटेज तलब करने के लिए जेल भेजे गए युवक की पत्नी ने अदालत में दी अर्ज़ी
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!