Barabanki: सीतापुर के जंगल मे फांसी के फंदे पर झूलता मिला शुक्रवार सुबह घर से शौच के लिए निकले 20 वर्षीय युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम

 


बाराबंकी-यूपी।
शुक्रवार की सुबह घर से शौच के लिए निकला 20 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर युवक को ख़ोज ही रही थी, कि पड़ोसी जनपद सीतापुर के जंगलों में युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिलने की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। मौक़े पर पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में सीतापुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतेज़ार कर रही है।

Barabanki: शादीशुदा गर्लफ्रैंड से मिलने पर ऐतराज़ करता था पिता, कलयुगी बेटे ने सीने में चाकू घोंपकर कर डाली हत्या, पुलिस ने आलाकत्ल के साथ किया गिरफ्तार

बाराबंकी के घुंघटेर थाना क्षेत्र के बजगहनी उमरिया गांव निवासी मदन का 20 वर्षीय पुत्र अनुज शुक्रवार सुबह शौच के लिए निकला था। देर शाम तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने घुंघटेर थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस अनुज की खोजबीन कर ही रही थी कि शनिवार सुबह लगभग 8:00 बजे पड़ोस के सीतापुर जिले की अटरिया थाना पुलिस ने परिजनों को फोन पर सूचना दी कि उनके पुत्र अनुज का शव थाना क्षेत्र के नीलगाव जंगल में दुपट्टे के सहारे चिलवल के पेड़ से लटका मिला है।

Barabanki: स्वास्थ्य महकमे की मेहरबानी से मानकों को ताक पर रख संचालित हो रहे निजी अस्पताल, डीएम के सख़्त आदेशों के बाद भी कार्यवाही के नाम पर लीपापोती कर रहे जिम्मेदार

ख़बर सुनकर मौक़े पर पहुंचे परिजन पेड़ से लटकते अनुज के शव को देखकर बिलखने लगे। पुलिस ने परिजनों को ढांढस बंधाया और परिजनों की मौजूदगी में पंचनामे की कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अनुज ने आत्महत्या की है या उसे मारकर लटकाया गया है इस रहस्य से पर्दा नही उठ सका है। आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतेज़ार कर रही है। पिता मदन ने बताया कि उनके तीन पुत्रों में अनुज सबसे छोटा पुत्र था। उसकी असमय मौत से परिवार से दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी

यह भी पढ़े :  Barabanki: अवैध प्लाटिंग करने वालो की आयी शामत, डीएम शशांक त्रिपाठी ने अवैध प्लाटिंग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही के दिए निर्देश

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!