बाराबंकी-यूपी।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर जिला जज पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर न्यायायिक अधिकारी, पुलिस प्रशासन के अधिकारी, जिला बार के पदाधिकारी व विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।
नोडल अधिकारी अनिल कुमार शुक्ल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि राजस्व, बैंकों, विभिन्न विभागों एवं सिविल कोर्ट बाराबंकी के समस्त न्यायालयों द्वारा समग्र रूप से कुल-1,43,807 मामलों का निस्तारण कर कुल 13 करोड़ 26 लाख 61 हज़ार 973 रुपए अर्थदण्ड एवं प्रतिकर के रूप में जमा कराया गया। उक्त निस्तारित मामलों में सिविल कोर्ट बाराबंकी के विभिन्न न्यायालयों द्वारा कुल-18358 वादों का निस्तारण करते हुए कुल-57349814/- धनराशि अर्थदण्ड एवं प्रतिकर के रूप वसूल किया गया। वही प्री-लेटिगेशन स्तर पर राजस्व विभाग, बैंकों, विभिन्न विभागों के कुल 125449 मामलों का निस्तारण करते हुए कुल-75312159/- धनराशि वसूल किया गया।
इस अवसर पर रमेश चन्द्र पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, राजेश पति त्रिपाठी ए0डी0जे0-प्रथम, अनिल कुमार शुक्ल ए0डी0जे0 /नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह समेत सभी न्यायिक अधिकारीगण, अखिलेश नारायण सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, कड़ेदीन शर्मा उप जिलाधिकारी, अशोक कुमार वर्मा महामंत्री जिला बार एसोसिएशन, बाराबंकी व बैंकों के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
2,407