Barabanki: स्वास्थ्य महकमे की मेहरबानी से मानकों को ताक पर रख संचालित हो रहे निजी अस्पताल, डीएम के सख़्त आदेशों के बाद भी कार्यवाही के नाम पर लीपापोती कर रहे जिम्मेदार

 


बाराबंकी-यूपी।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मेहरबानी से जनपद के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण अंचलों तक मानकों की धज्जियां उड़ाकर प्राइवेट अस्पताल व नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है। ये प्राइवेट अस्पताल इलाज के नाम पर आम जनता की जेब पर डाका डालने के साथ ही उनकी जान से भी खिलवाड़ कर रहे हैं, लेकिन जिलाधिकारी बाराबंकी के सख़्त निर्देशो के बावजूद गली कूचों में कुकुरमुत्तों की तरह उगे इन निजी अस्पतालो पर कार्रवाई की जगह स्वास्थ्य महकमे के जिम्मेदार लीपापोती करने में जुटे हुए हैं।

Barabanki: अवैध प्लाटिंग करने वालो की आयी शामत, डीएम शशांक त्रिपाठी ने अवैध प्लाटिंग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही के दिए निर्देश

स्वास्थ्य महकमे की बदहाली का ताज़ा मामला ज़िले के बड्डूपुर इलाक़े से सामने आया है। जहां जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी द्वारा अवैध हॉस्पिटल क्लीनिक एवं मेडिकल स्टोर पर प्रभावी कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय द्वारा नामित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड्डूपुर की डॉक्टर शिखा, बड्डूपुर पुलिस एवं औषधि निरीक्षक श्रीमती सीमा सिंह की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार को क्षेत्र के एडवांस हॉस्पिटल पर संयुक्त छापे की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान मौके पर मिले हॉस्पिटल संचालक उत्तम कुमार द्वारा हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन संबंधी अभिलेख तो प्रस्तुत किए गए, परंतु मौके पर कोई भी मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज तथा टेक्निकल स्टाफ उपस्थित नहीं पाया गया। हॉस्पिटल का नियमानुसार संचालन न होने के साथ ही ऑपरेशन थियेटर की हालत भी संतोषजनक नहीं पायी गयी। इसके अलावा हॉस्पिटल संचालक फार्मेसी में भंडारित औषधियों के क्रय अभिलेख तथा विक्रय अभिलेख भी प्रस्तुत नहीं कर सके।

Barabanki: अपने ही रचे चक्रव्यूह में फंसने जा रही सफदरगंज पुलिस? थाने के गेट, जीडी रूम व हवालात की CCTV फुटेज तलब करने के लिए जेल भेजे गए युवक की पत्नी ने अदालत में दी अर्ज़ी

अनियमितता पाए जाने पर ड्रग इंस्पेक्टर सीमा सिंह ने जहां फार्मेसी में भंडारित लगभग 64000 रुपए मूल्य की औषधियों के विक्रय व वितरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी। वही दो औषधियों के नमूने जांच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहीत करते हुए संचालक उत्तम कुमार को तीन दिवस के अंदर भंडारित औषधियों के क्रय अभिलेख प्रस्तुत करने का नोटिस भी थमा दिया। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल में पायी गयी अन्य अनियमितताओ को लेकर कार्यवाही के लिए सीएमओ बाराबंकी को पत्र भेजने की बात भी कही।
स्वास्थ्य विभाग में रजिस्टर्ड एडवांस हॉस्पिटल की दयनीय हालत

यह भी पढ़े :  Barabanki: मिलावटखोरों के ख़िलाफ़ FSDA टीम का बड़ा एक्शन, 15 लाख कीमत का 9920 लीटर संदिग्ध खाद्य तेल किया सीज

लेकिन हैरानी की बात यह रही कि निरीक्षण के समय गंभीर अनियमितताए पाए जाने के बावजूद संयुक्त टीम में शामिल डॉक्टर शिखा द्वारा कोई लिखापढ़ी नही की गयी। इस मामले को लेकर जब गुरुवार देर रात सीएमओ बाराबंकी से बात की गई तो उन्होंने छापेमारी की जानकारी होने से अनभिज्ञता जताते हुए फोन काट दिया। वही सीएचसी घुंघटेर के अधीक्षक डॉक्टर आरपी वर्मा और नोडल अधिकारी डॉक्टर राजीव दीक्षित भी अस्पताल पर कार्यवाही के सवाल पर टाल-मटोल करते नज़र आए।

Barabanki: चेयरमैन बेलहरा शबाना बेगम के पति व देवर के ख़िलाफ़ चोरी का मुकदमा दर्ज, मचा हड़कंप

आपको बताते चले कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मेहरबानी से मानकों को ताक पर रख संचालित निजी अस्पतालो में मरीज़ो का जमकर शोषण किया जा रहा है। कही झोलाछाप डॉक्टर बिना रजिस्ट्रेशन ही अस्पताल चला रहे हैं तो कही रजिस्ट्रेशन की आड़ में अप्रशिक्षित डॉक्टर मरीज़ों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। बीते दिनों देवा क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन संचालित प्रखर हॉस्पिटल में डॉक्टर की लापरवाही से महिला मरीज़ की मौत के साथ ही जिला अस्पताल में तैनात सर्जन डॉक्टर रोहित प्रसाद की पत्नी डॉक्टर अनुपमा टिबड़ेवाल के अनुपमा हॉस्पिटल में भी महिला की मौत का मामला सामने आ चुका है। जिसमे परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही और मरीज़ की मौत के बाद उनके पति डॉक्टर रोहित व स्टाफ पर शव को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर के बाहर रखकर भाग जाने का आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया था। आये दिन ऐसे मामले सामने के बाद स्वास्थ्य महकमे के जिम्मेदार कार्यवाही के बदले जिस तरह मामलो कि लीपापोती करते नज़र आते हैं उससे कही न कही दाल में कुछ काला तो ज़रूर नज़र आता है। 
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :   Lucknow: होली पर योगी सरकार की सौगात, यात्रियों की सुगमता हेतु 08 मार्च से 18 मार्च तक चलायी जाएंगी अतिरिक्त बसे

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!