बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह को शिकायती पत्र देते हुए एक महिला ने सफदरगंज पुलिस पर उसके बेगुनाह पति को फर्ज़ी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला ने एसपी से पूरे मामले की जांच कराते हुए उसके पति को न्याय दिलाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
सफदरगंज थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव की रहने वाली सायरा बानो ने पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि सफदरगंज पुलिस उसके पति सलीम को चार दिन पूर्व 28 फरवरी की रात में बिना कारण बताएं अपने साथ लेकर चली गई। आरोप है कि 4 दिन थाने में बैठाए रखने के बाद 2 मार्च की देर रात सफदरगंज पुलिस उसके पति और एक अन्य व्यक्ति को साथ लेकर पीड़िता के घर पहुंची। पुलिस अपने साथ एक बोरी में कुछ सामान लेकर भी आई थी। पीड़िता सायरा बानो के अनुसार पुलिस ने बोरी से कुछ सामान को बाहर निकाल कर पति व एक अन्य व्यक्ति के साथ फोटो खींची, उसके बाद बोरी में सामान भर कर उसके पति व दूसरे व्यक्ति को लेकर थाने चली गयी।
पीडिता ने बताया कि अगले दिन सुबह जब वह अपने पति को लेने थाने पहुंची तो उसे पता चला कि इसी तरीके से गांव के ही बनवारी व आशिफ एवं कबाड़ का काम करने वाले नदीम को भी पुलिस पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी। लेकिन पुलिस ने मोटी रकम लेकर उन लोगों को छोड़ दिया और उनके स्थान पर उसके पति को फर्ज़ी मुकदमे में फंसाकर जेल भेज दिया है। पुलिस की कार्यशैली से नाराज महिला ने पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
725