बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी में एक परिषदीय विद्यालय के कलयुगी हेडमास्टर ने विद्यालय में पढ़ने वाली बच्चियों के साथ अश्लील हरकत और गंदी बाते कर ग़ुरू शिष्या के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया। हेडमास्टर की काली करतूतों की जानकारी होने पर आक्रोशित अभिभावकों और ग्रामीणों ने बुधवार को विद्यालय का घेराव कर दिया और कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। मामले की जानकारी होते ही विभागीय उच्चाधिकारियों ने आरोपी हेडमास्टर को निलंबित कर दिया गया है।
मामला बाराबंकी ज़िले के पूरे डलई ब्लॉक क्षेत्र के रेवढा गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है। जहां तैनात प्रधानाध्यापक ईश्वर चंद्र विद्यासागर बुधवार को विज्ञान पढ़ाने के बहाने विद्यालय की छात्राओं से अश्लील हरकते और गंदी बाते कर रहा था। विरोध करने पर कलयुगी शिक्षक छात्राओं को मारा पीटा और स्कूल से नाम काटने की धमकी दी। घर पहुंची छात्राओं ने जब इसकी शिकायत अपने परिजनों से करी तो कलयुगी शिक्षक की घिनौनी करतूत सुनकर गुस्साए दर्जनों अभिभावकों ने विद्यालय का घेराव कर दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस आरोपी हेडमास्टर को टिकैतनगर कोतवाली ले आयी।
पीछे पीछे छात्राओं के अभिभावक और ग्रामीण भी कोतवाली पहुंच गए और छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाले हेडमास्टर के ख़िलाफ़ सामूहिक रूप से तहरीर देकर कार्यवाही की मांग करने लगे। मामले की जानकारी होने पर कार्यवाहक खंड शिक्षा अधिकारी पूरेडलई मनी राम वर्मा मौक़े पर पहुंचे अध्यापक के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन देकर अभिभावकों और ग्रामीणों का गुस्सा शांत करवाया। वही इस बारे में जानकारी करने पर बाराबंकी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए है।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,793