Barabanki: गुरु-शिष्या का पवित्र रिश्ता हुआ शर्मसार, विज्ञान पढ़ाने के बहाने छात्राओं से अश्लील हरकतें कर रहा था कलयुगी शिक्षक, अभिभावकों के हंगामे के बाद BSA ने किया निलंबित

 


बाराबंकी-यूपी। 
बाराबंकी में एक परिषदीय विद्यालय के कलयुगी हेडमास्टर ने विद्यालय में पढ़ने वाली बच्चियों के साथ अश्लील हरकत और गंदी बाते कर ग़ुरू शिष्या के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया। हेडमास्टर की काली करतूतों की जानकारी होने पर आक्रोशित अभिभावकों और ग्रामीणों ने बुधवार को विद्यालय का घेराव कर दिया और कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। मामले की जानकारी होते ही विभागीय उच्चाधिकारियों ने आरोपी हेडमास्टर को निलंबित कर दिया गया है।

Barabanki: महिला पुलिसकर्मी ने कराई पुलिस महकमे की फ़ज़ीहत, ग़रीब ऑटो चालक को दिखाई वर्दी की हनक, नही दिए किराए के पैसे, मुफ़्तख़ोरी का वीडियो हुआ वायरल… VIDEO

मामला बाराबंकी ज़िले के पूरे डलई ब्लॉक क्षेत्र के रेवढा  गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है। जहां तैनात प्रधानाध्यापक ईश्वर चंद्र विद्यासागर बुधवार को विज्ञान पढ़ाने के बहाने विद्यालय की छात्राओं से अश्लील हरकते और गंदी बाते कर रहा था। विरोध करने पर कलयुगी शिक्षक छात्राओं को मारा पीटा और स्कूल से नाम काटने की धमकी दी। घर पहुंची छात्राओं ने जब इसकी शिकायत अपने परिजनों से करी तो कलयुगी शिक्षक की घिनौनी करतूत सुनकर गुस्साए दर्जनों अभिभावकों ने विद्यालय का घेराव कर दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस आरोपी हेडमास्टर को टिकैतनगर कोतवाली ले आयी।

पीछे पीछे छात्राओं के अभिभावक और ग्रामीण भी कोतवाली पहुंच गए और छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाले हेडमास्टर के ख़िलाफ़ सामूहिक रूप से तहरीर देकर कार्यवाही की मांग करने लगे। मामले की जानकारी होने पर कार्यवाहक खंड शिक्षा अधिकारी पूरेडलई मनी राम वर्मा मौक़े पर पहुंचे अध्यापक के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन देकर अभिभावकों और ग्रामीणों का गुस्सा शांत करवाया। वही इस बारे में जानकारी करने पर बाराबंकी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए है।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: सरकारी स्कूलों में बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़, पढ़ाई की जगह लगवाई जा रही झाड़ू, आए दिन वीडियो वायरल होने से BSA की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल…VIDEO

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!