बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी ज़िले के तेजतर्रार और ईमानदार पुलिस कप्तान दिनेश कुमार सिंह जहां पुलिस महकमे की छवि सुधारने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। वही तमाम मातहत ऐसे भी है जो उनकी मेहनत पर पानी फेरने में कोई कसर बाकी नही छोड़ रहे। ऐसा ही एक मामला नगर कोतवाली इलाक़े से सामने आया है। जहां एक महिला पुलिसकर्मी की मुफ़्तख़ोरी का वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे की जमकर फ़ज़ीहत हो रही है।
वायरल वीडियो बीते शनिवार का बताया जा रहा है। जिसमे ऑटो में बैठकर देवां से बाराबंकी आयी एक महिला पुलिसकर्मी ग़रीब ऑटो चालक पर वर्दी का रौब झाड़ते हुए उसे किराया नही दे रही है। ऑटो चालक जब महिला पुलिसकर्मी की इस मुफ़्तख़ोरी का वीडियो बनाने लगता है तो महिला पुलिसकर्मी उसे झिड़कते हुए आगे बढ़ने लगती है। ऑटो चालक जब किराए के पैसे मांगते हुए पीछे पीछे आने लगता तो महिला पुलिसकर्मी पास में ही मौजूद सिविल लाइन पुलिस चौकी में घुसकर दरवाजा बंद कर लेती है। इस दौरान ऑटो चालक यह भी कहते सुना जा रहा है कि यह महिला पुलिसकर्मी पहले भी उसे बिना किराए के पैसे दिए जा चुकी हैं।
हालांकि वायरल वीडियो में दिख रही महिला पुलिसकर्मी चेहरे पर स्टोल बांधने के साथ साथ धूप का चश्मा भी लगाए है, जिसके चलते उसकी पहचान नही हो पा रही है। लेकिन महिला सिपाही की मुफ़्तख़ोरी का वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे की खूब किरकिरी हो रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पूर्व में विभाग की छवि ख़राब करने वाले बेलगाम पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की लगाम कसने वाले ज़िले के पुलिस कप्तान महकमे की फ़ज़ीहत कराने वाली इस महिला पुलिसकर्मी की मुफ़्तख़ोरी की आदत पर कैसे लगाम लगाते हैं।
देखें वायरल वीडियो
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
2,003