आय से 109 प्रतिशत अधिक संपत्ति जुटाने के आरोप में अखिलेश के करीबी पूर्व MLC वासुदेव यादव गिरफ्तार


प्रयागराज-यूपी।
आय से अधिक संपत्ति के मामले में समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी और यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक वासुदेव यादव को मंगलवार को विजिलेंस डिपार्टमेंट की प्रयागराज यूनिट ने जॉर्ज टाउन स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विजिलेंस डिपार्टमेंट के अधिकारी ने बताया कि वाराणसी एमपी/एमएलए कोर्ट द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट के अनुपालन में वासुदेव यादव को गिरफ्तार किया गया है।

Lucknow: प्रदेश के 25 करोड़ नागरिकों के सम्मान पर माननीय ने गुटखा खाकर दिया थूक, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने जमकर लगाई क्लास…. VIDEO

गिरफ्तारी के बाद वासुदेव यादव को प्रयागराज से वाराणसी लाया गया और एमपी/एमएलए कोर्ट में उनकी पेशी हुई। अदालत में पेश किए जाने के बाद, उन्होंने अपनी बीमारियों का हवाला देकर जमानत और अस्पताल में भर्ती होने की गुहार लगाई। हालांकि, अदालत ने उनकी दोनों दलीलों को खारिज कर दिया और उन्हें जेल भेजने और जेल मैनुअल के अनुसार चिकित्सा सहायता प्रदान करने का आदेश दिया। इससे पहले 19 फरवरी को अदालत ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में यादव द्वारा दायर अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी थी।

Barabanki: शादी समारोह में गयी 14 वर्षीय हिंदू किशोरी को लेकर फुर्र हो गया मुस्लिम युवक, पिता ने धर्मांतरण कर निकाह की जताई आशंका, हिंदूवादी संगठनों में जबरदस्त आक्रोश

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के करीबी सहयोगी वासुदेव यादव 2017 में उत्तर प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बनने के बाद मुसीबत में पड़ गए, जब उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की कई शिकायतें सामने आईं। उत्तर प्रदेश सरकार ने 12 सितंबर, 2017 को वासुदेव यादव की संपत्ति की विजिलेंस जांच का आदेश दिया। विजिलेंस ने उनके खिलाफ ओपन इंवेस्टिगेशन की, जिसमें 1 सितंबर 1978 से 31 मार्च 2014 तक उनकी आय, व्यय और अर्जित चल और अचल संपत्तियों की जांच की गई। जांच में पता चला कि उनके पास आय से 109 फीसदी अधिक संपत्ति है। उन्होंने अपने करीबी रिश्तेदारों के नाम पर संपत्तियां खरीदी थीं और कई शिक्षण संस्थान खोले थे। विजिलेंस ने उनके खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में प्रयागराज में मामला दर्ज करने के लिए सरकार से अनुमति मांगी।

Barabanki: दूल्हे की जेब मे था कुछ ऐसा, नज़र पड़ते ही दुल्हन ने शादी से कर दिया इंकार, पुलिस के समझाने से भी नही बन सकी बात, बिन दुल्हन लौटी बारात

उत्तर प्रदेश सरकार की अनुमति मिलने के बाद वासुदेव यादव के खिलाफ विजिलेंस डिपोर्टमेंट ने अप्रैल 2021 में प्रयागराज में आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज कराया था। विजिलेंस टीम ने इस मामले में वाराणसी एमपी/एमएलए कोर्ट में उनके खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। विजिलेंस के एक अधिकारी के मुताबिक, वासुदेव पिछले एक साल से न्यायालय में पेश नहीं हो रहे थे, इसके बाद कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था। 
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़े :  Barabanki: परीक्षा देकर लौटी और कमरा बंद कर फांसी के फंदे पर झूल गयी इंटर की छात्रा, घटना के पीछे बताई जा रही यह वजह

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!