बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में शादी समारोह में गयी एक 14 वर्षीय हिंदू किशोरी को बहलाफुसला मुस्लिम युवक उसे अपने साथ भगा ले गया। इसकी जानकारी होने पर किशोरी के पिता ने आरोपी युवक द्वारा धर्मांतरण करवाकर उसकी पुत्री से निकाह की आशंका जताते हुए पुलिस से मामले की शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ़ केस दर्ज कर लिया है और किशोरी की तलाश में जुट गई है।
घुंघटेर थाना के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने थाना प्रभारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री जो हाईस्कूल की छात्रा है वह लगभग 7 वर्ष से अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती थी एवं बूढी नानी की देखरेख भी करती थी। सोमवार की रात्रि को इसी गांव में एक शादी समारोह में गई थी। काफी देर तक घर वापस नहीं आने पर उसकी खोजबीन के प्रयास किए लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। अगले दिन सुबह उसकी एक सहेली से जानकारी करने पर पता लगा कि कुर्सी थाना अंतर्गत ग्राम पिलेहटी निवासी अशरफ पुत्र छोटकन्ने उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया है।
किशोरी के पिता ने आशंका जताई कि अशरफ उसकी पुत्री का धर्मांतरण करवाकर निकाह करना चाहता है। पीड़ित ने घुंघटेर थाने में प्रार्थना पत्र देकर पुत्री को बरामद करने की गुहार लगाई है। वही मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के चलते जहां गांव में तनाव की स्थिति बनी है वही क्षेत्र के हिंदूवादी संगठनों में भी काफी आक्रोश व्याप्त हैं। इस संबंध में घुघटेर थाना प्रभारी बेचू यादव ने बताया की मामला संज्ञान में आया है। मुकदमा पंजीकृत करके उचित कार्यवाही की जा रही है ।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
912