बाराबंकी-यूपी
बाराबंकी के बड्डूपुर इलाक़े में शारदा सहायक नहर में अज्ञात युवक की कई दिन पुरानी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगो से सूचना पाकर मौक़े पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाने के बाद मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नही मिल सकी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर मर्चरी भेज दिया और सोशल मीडिया व आसपास के थानों में फ़ोटो भेजकर मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई हैं।
बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के टड़वा गदमानपुर गांव के पास से निकली शारदा नहर में सोमवार की दोपहर एक युवक का शव बहता हुआ देख मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही फतेहपुर सीओ जगत राम कनौजिया, बड्डूपुर प्रभारी मनोज कुमार, भगौली चौकी इंचार्ज कालिका प्रसाद घटना स्थल पर पहुंचे। तब तक नहर के तेज बहाव होने के चलते शव बहता हुआ बाबा कुटी पुल के पास पहुंच गया। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला तो युवक के गले पर धारदार हथियार के निशान पाए गए। मृतक नीले कलर का लोअर व ब्लैक चेकदार शर्ट पहने था तथा दाहिने हाथ पर ॐ व त्रिशूल बना था।
बड्डूपुर पुलिस ने आसपास के गांवों से लोगों को बुलाकर युवक की पहचान कराने का काफी प्रयास किया। परंतु युवक की पहचान नहीं हो सकी। जिससे युवक के कही दूर का होने के कयास लगाए जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि युवक की हत्या कर शव नहर में फेंका गया होगा। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि शव करीब 4 से 5 दिन पुराना लग रहा है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है। सोशल मीडिया व आसपास के थानों में फ़ोटो भेजकर मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी
यह भी पढ़े : Barabanki: डीएम की सख्ती के बाद अतिक्रमणकारियों पर गरजा बुलडोजर, हटवाई गई अवैध दुकानें, मचा हड़कंप

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
421