Barabanki: रास्ते मे कांटे बिछाकर नकाबपोश लुटेरों ने लूट लिए 50 हज़ार, पीड़ितों ने पुलिस को दी तहरीर

 


मसौली-बाराबंकी।
शुक्रवार की देर रात्रि करीब 9 बजे नकाबपोश लुटेरों ने सुरसंडा पहलीपार मार्ग पर कांटे बिछाकर बाइक सवार दो लोगो पर जानलेवा हमला कर दिया और उनके पास मौजूद 50 हजार की नगदी लूट कर फरार हो गये। पीड़ितों ने शनिवार को थाना मसौली पहुंचकर पुलिस को लूट की घटना की तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Barabanki:  काले जादू के नाम पर महिला से की लाखो की ठगी, फिर पड़ोसी की लड़की और मुरीद की कार लेकर फरार हो गया ढोंगी बाबा, केस दर्ज

मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम पहलीपार निवासी उमेश वर्मा पुत्र रामचंद्र जो शहर स्थित रोहन डायग्नोस्टिक सेंटर मे काम करता है शुक्रवार की रात्रि करीब 9 बजे अपने चचेरे भाई राकेश वर्मा के साथ बाइक से घर लौट रहा था। सुरसंडा रेलवे क्रासिंग और पहलीपार गांव के बीच सड़क पर कांटे पड़े देख राकेश वर्मा बाइक से उतरकर कांटे हटाने लगा। इसी बीच अचानक तीन नकाबपोश बदमाशों ने ईट से हमला कर राकेश और उमेश को घायल कर दिया। उमेश वर्मा के पास मौजूद 50 हजार की नगदी छीन कर तीनो बदमाश अयोध्या हाइवे की ओर फरार हो गये।

Barabanki: वकीलों को महंगी पड़ी डीएम को ज्ञापन देंने की ज़िद, पुलिस-प्रशासन ने 11 नामजद समेत 5 दर्जन अधिवक्ताओं पर दर्ज कराई FIR

शनिवार को घायल अवस्था मे घटना की तहरीर देने मसौली थाने पहुंचे उमेश वर्मा ने बताया कि घर मे भतीजे का मुंडन है। इसलिए मालिक से 50 हजार रुपये एडवांस लिया था। उमेश एवं राकेश ने बताया कि तीनो बदमाश चेहरा बंद किये हुए थे जिससे पहचान नही हो पायी है। वही प्रभारी निरीक्षक यशकान्त सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है मामले की जाँच की जा रही हैं।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़े :  Barabanki: अधिकारियों ने हवा में उड़ा दिए डीएम के आदेश…नही पकड़े आवारा कुत्ते, 12 वर्षीय छात्र को भुगतना पड़ा निकम्मेपन का ख़ामियाज़ा

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!