Barabanki: तेंदुआ देखे जाने की सूचना से मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने जंगल व खेतों में करी कांबिंग


बाराबंकी-यूपी।
कोठी थाना क्षेत्र के सराय हिजरा गांव में बीते गुरुवार को देर रात तेंदुआ देखे जाने की ख़बर फैलते ही पूरे इलाक़े में हड़कंप  मच गया। ग्रामीणों से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी हरख प्रदीप सिंह व वन दरोगा सचिन पटेल समेत वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ जंगल व खेतों में कांबिंग की लेकिन तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिला।

Barabanki:  काले जादू के नाम पर महिला से की लाखो की ठगी, फिर पड़ोसी की लड़की और मुरीद की कार लेकर फरार हो गया ढोंगी बाबा, केस दर्ज

थाना क्षेत्र के सराय हिजरा गांव में बीती रात तेंदुआ देखे जाने की सूचना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। डर के कारण ग्रामीण घर के बाहर निकलने से कतराने लगे। इसकी सूचना पर वन विभाग की टीम रात में ही गांव पहुंची और कांबिंग में जुट गई। गांव के प्रधान के मुताबिक उनके प्लांट पर बीती रात एक संदिग्ध जंगली जानवर देखे जाने की फोटो वायरल हुई थी। जिसकी सूचना पर वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ कांबिंग की, लेकिन कोई जानवर नहीं मिला। रेंजर हरख प्रदीप सिंह का कहना है कि तेंदुए की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर गई थी। जंगल व खेतों में कांबिंग कराई गई, लेकिन पग चिन्ह नहीं मिले हैं। उन्होंने बताया कि सड़क पर तेंदुआ के देखे जाने का फोटो वायरल हुआ था। जिसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन

यह भी पढ़ें :  Barabanki: अधिकारियों ने हवा में उड़ा दिए डीएम के आदेश…नही पकड़े गए आवारा कुत्ते, 12 वर्षीय छात्र को भुगतना पड़ा निकम्मेपन का ख़ामियाज़ा

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!