बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में अंधविश्वास और तंत्र मंत्र से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ढोंगी बाबा ने दुआ तावीज़ और तंत्र मंत्र से समस्याओं को दूर करने का झांसा देकर कई लोगो को अपना शिकार बना डाला। झांसे में आए लोगो से लाखों की नगदी और जेवरात हड़पने के बाद ढोंगी बाबा मोहल्ले में रहने वाली एक युवती को अपने एक मुरीद की स्विफ्ट डिज़ायर कार से लेकर फरार हो गया। ढोंगी बाबा के गायब होने के बाद जब लोगो को अपने साथ हुई ठगी का पता चला तो हड़कंप मच गया। इस मामले में जहां युवती के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर ढोंगी बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है वही अन्य पीड़ित भी बाबा के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की तैयारी कर रहे हैं।
बाराबंकी ज़िले की नगर कोतवाली इलाक़े के नागेश्वरनाथ मंदिर के पास रहने वाले इस्लामुद्दीन अंसारी के मुताबिक उनका साला मोहम्मद रफी कुछ समय से मानसिक तौर पर बीमार चल रहा है। कई डॉक्टरों से उपचार कराने के बाद भी हालत में सुधार न होने पर करीब डेढ़ माह पहले उनकी सांस साजिदा बानो उसे लेकर देवा शरीफ दरगाह गयी थी। जहां मिले एक परिचित ने उन्हें देवा क़स्बे के मोहल्ला हुज्जाजी में रहने वाले एक बाबा की चमत्कारी शक्तियों के बारे में बताया तो वो लड़के को लेकर साईं मुजम्मिल अशरफ़ नाम के इस बाबा के पास चली गयी। जहां ढोंगी बाबा ने उन्हें काला जादू और जिन्नातो का असर होंने की बात कहते हुए घर आकर काले जादू की काट करने की बात कही।

इस्लामुद्दीन ने बताया कि इसके बाद काले जादू की काट के नाम पर साईं मुजम्मिल अशरफ़ नाम का यह ढोंगी बाबा उनकी ससुराल आकर तरह तरह तंत्र मंत्र करने लगा। परिवार के सदस्यों को यह बोलकर घर में ही कैद कर दिया कि घर से बाहर निकलने, घर की छत पर जाने या किसी बाहर वाले से इस बात का जिक्र करने से काली शक्तियां उनकी जान ले लेंगी। इसी दौरान उसने घर की महिलाओं के ज़ेवर पर जादू टोना होने की बात कहकर सास और उनकी दोनों बहुओं के सारे ज़ेवरात लेकर कपड़ो में लपेटकर एक अलमारी में बंद कर दिए और बाहर बैठकर तंत्र मंत्र करने का दिखावा करता रहा। इसी बीच सांस साजिदा बानो को झांसे में लेकर ढोंगी बाबा ने उनसे 4 लाख 75 हज़ार की नगदी भी हड़प ली।
इस्लामुद्दीन ने बताया कि 28 फरवरी को अलमारी खोलने पर जब जेवरात नदारद मिले तो उनकी सास ने बाबा को फोन लगाने की कोशिश की, लेकिन बाबा का मोबाइल बन्द बता रहा था। ठगी का पता लगने के बाद ढोंगी बाबा को ख़ोजते हुए जब वो लोग देवा क़स्बे के मोहल्ला हुज्जाजी स्थित उसके घर पहुंचे, तो पता लगा कि ढोंगी बाबा अपने पास आने वाले सत्यम लोधी नाम के एक युवक की स्विफ़्ट डिजायर कार नंबर UP 32 NL 9756 व मोहल्ले की एक 19 साल की युवती को लेकर 27 फरवरी को ही फरार हो चुका है। स्थानीय लोगो के मुताबिक दुआ तावीज़ के नाम पर ढोंगी बाबा ने कई और लोगो को भी लाखों रुपये का चूना लगाया है।
इस मामले में युवती के परिजनों ने जहां ढोंगी बाबा साईं मुजम्मिल अशरफ पुत्र साई तौहीद असरफ निवासी पूरे कामगार रुदौली, जनपद फैज़ाबाद के खिलाफ़ देवा थाने में तहरीर देकर अपनी लड़की को बहलाफुसला कर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। वही अंधविश्वास और तंत्र मंत्र के फेर में 17 लाख के जेवरात और 4 लाख 75 हज़ार की नगदी गवाने वाली साजिदा बानो व अन्य पीड़ित भी बाबा के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की तैयारी कर रहे हैं।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: फर्ज़ी ख़बर छापने वाले दैनिक जागरण अखबार को DIOS ने थमाया लीगल नोटिस, कानूनी कार्यवाही की भी लटकी तलवार

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,007