बाराबंकी-यूपी।
यूपी के पुलिस महकमे से जुड़ा एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जहां अदालत में डकैती व भ्रष्टाचार निवारण का मुकदमा विचाराधीन होने के बावजूद एक सब इंस्पेक्टर ने अधिकारियों की आंखों में धूल झोंककर न सिर्फ प्रमोशन हासिल कर लिया, बल्कि करीब आठ सालों तक इंस्पेक्टर बनकर मौज भी मारता रहा। मामले का खुलासा तक हुआ जब एक शिकायत के बाद डीआईजी स्थापना लखनऊ के आदेश पर एसपी बाराबंकी ने मामले की जांच कराई। जिसके बाद छल कपट के सहारे प्रमोशन पाने वाले इंस्पेक्टर बनइंस्पेक्टर के खिलाफ़ नगर कोतवाली बाराबंकी में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बाराबंकी ज़िले की डीसीआरबी में तैनात निरीक्षक अंगद प्रताप सिंह वर्ष 1999 में कानपुर जनपद में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे। तत्समय कानपुर के कर्नलगज थाने में उनके विरुद्ध डकैती व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। बाद विवेचना न्यायालय में चार्जशीट भी दाखिल की गई थी। डकैती का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद अंगद प्रताप सिंह द्वारा वर्ष 2015-2016 में प्रोन्नति के समय पुलिस अधीक्षक फतेहपुर कार्यालय में दिए स्वघोषणा पत्र में छल करते हुए इस तथ्य को जान बूझकर छिपाते हुए प्रोन्नति भी प्राप्त कर ली गयी।
प्रमोशन के करीब आठ साल बाद एक शिकायत के बाद डीआईजी स्थापना ने दिनांक 22-08-2024 को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को पत्र भेजकर प्रकरण की जांच के निर्देश दिए थे। तत्क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर हर्षित चौहान से कराई गई तो वर्ष 2016 में पदोन्नति के समय निरीक्षक अंगद प्रताप सिंह द्वारा जनपद फतेहपुर में दिए गए स्वघोषणा पत्र में उक्त मुकदमे की जानकारी नही दिए जाने और छल कपट के सहारे प्रमोशन पाने की बात सच साबित हुई। इसके पश्चात उच्चाधिकारियों के आदेश पर पुलिस कार्यालय की प्रधान लिपिक मीना भाटिया ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी निरीक्षक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,973