बाराबंकी-यूपी।
लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर बाराबंकी ज़िले की नगर कोतवाली इलाक़े में स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े ताण्डव मचाते हुए दर्जनभर दबंगों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर व कर्मचारियों की डंडों व गुम्मो से पिटाई कर डाली। दबंगों की मारपीट में पेट्रोल पंप मैनेजर समेत तीन कर्मचारी घायल हो गए। काफी देर तक उत्पात मचाने के बाद कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देते हुए दबंग मौक़े से फरार हो गए। इस मामले में पंप मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद समेत दर्जनभर लोगो के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेक़िन घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार नही कर सकी है।
नगर कोतवाली इलाक़े के सफेदाबाद स्थित मयूर फीलिंग सेंटर के मैनेजर श्रीप्रकाश मिश्र पुत्र रामेन्द्र मिश्र ने नगर कोतवाली में दी अपनी तहरीर में बताया कि दिनाक 27.02.2025 की सुबह करीब 11:30 बजे जरूवा गांव के निवासी अंकुर यादव पुत्र गुड्डू यादव व सूरज यादव पुत्र सुरेश यादव मोटरसाइकिल नम्बर UP 32 KS 4113 से पेट्रोल लेने आए और अकारण ही स्टाफ से विवाद करते हुए सीएनजी टैंकर के ड्राइवर को मारने पीटने लगे। मेरे द्वारा बीच बचाव कर प्रकरण शान्त करा दिया गया। इसके कुछ देर बाद ही उक्त दोनों लोग 8-10 अज्ञात लोगों को लेकर पुनः टंकी पर आ धमके और हवा मशीन पर कार्यरत सलमान व इमरान को फुटपाथ पर खीचकर जान से मार देने की नियत से गुम्मा, डण्डा आदि से बुरी तरीके से मारा पीटा। जिससे दोनों के सिर व शरीर में गम्भीर चोटे आयी हैं। मैनेजर के मुताबिक बीच बचाव करने का प्रयास करने पर दबंगों ने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उनके साथ भी मारपीट और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
दबंगों के जाने के बाद पंप मैनेजर ने नगर कोतवाली पहुँचकर घटना की तहरीर दी, तो पुलिस ने दो नामजद समेत दर्जन भर लोगो के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर मामले की इतिश्री कर ली। जिससे दबंगों के हौसले और बढ़ गए और उन्होंने रात करीब 9 बजे पंप के दूसरे सीएनजी टैंकर ड्राइवर प्रदीप मौर्या को कालिका हवेली ढाबे के सामने रोककर बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया। मैनेजर ने बताया कि दबंगों ने जाते-जाते धमकी दिया है कि पेट्रोल पम्प नहीं चलने देंगे। जिसके चलते वो और पंप का स्टाफ अत्यन्त भयभीत है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
768