गोरखपुर-यूपी।
महाशिवरात्रि के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिव भक्ति में लीन रहे। स्नान ध्यान करके उन्होंने गोरखनाथ मंदिर परिसर में रुद्राभिषेक किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन लगाकर दूर दराज से आए लोगों की फरियाद सुनी और पीड़ितों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया।
महाशिवरात्रि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी एक्टिव नज़र आए। महाकुम्भ के अंतिम स्नान पर्व पर भी उनकी कड़ी नजर रही। अमृत स्नान की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने मुख्यमंत्री श्री योगी सुबह 4 बजे से ही गोरखपुर प्रवास के चलते मंदिर परिसर में बनाए गए कंट्रोल रूम पहुंच गए और स्नान पर्व पर पल-पल की मॉनिटरिंग करते रहे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर समस्त आलाधिकारी भी पूरी तरह मुस्तैद रहे और सुबह से ही व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए मोर्चा संभाले रहे। महाशिवरात्रि पर्व पर बड़ी संख्या में लोगों ने महाकुम्भ में पवित्र स्नान किया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हेलीकॉप्टर द्वारा श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा भी की गई।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़े : Barabanki: तीन-तीन बैंकों की आंखों में धूल झोंक शातिर शख्स ने कर दिया लाखों का घपला, मुकदमा दर्ज

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
176