बाराबंकी-यूपी।
मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने बाराबंकी ज़िले के कुर्सी थाना क्षेत्र के मीरनगर गांव में हड़कंप मचा दिया। वीडियो में गांव के तालाब के पास शेर देखे जाने का दावा किया गया था। जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौक़े पर पहुंच गयी है और वीडियो में किये जा रहे दावे की जांच पड़ताल कर रही है।
मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कुर्सी इलाक़े के मीननगर गांव के पास स्थित एक तालाब के किनारे शेर देखे जाने का दावा किए जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलते ही वन क्षेत्र अधिकारी देवा मयंक सिंह ने आनन-फानन में वन दरोगा प्रशांत कुमार के नेतृत्व में मौके पर एक टीम भेजी है। जो आसपास के ग्रामीण को जागरूक करने के साथ ही जिस स्थान पर शेर होने का दावा किया गया है वहां पर पग चिन्हों के हिसाब से शेर की खोज कर रही है। वन क्षेत्र अधिकारी मयंक सिंह ने बताया कि वैसे तो उत्तर प्रदेश में शेरों की संख्या ना के ही बराबर है इस लिए शेर होने की बात में ज्यादा कुछ सच्चाई नहीं लग रही है। लेकिन फिर भी वीडियो वायरल होने के बाद एक टीम को मौके पर भेजा गया है, जो तमाम बिंदुओं पर जांच कर अवगत कराएगी।
वायरल वीडियो
उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग अलर्ट रहें कोई भी जानवर उन्हें दिखे तो स्थानीय पुलिस या वन विभाग को तत्काल सूचित करें अपनी और छोटे बच्चों का भी ख्याल रखें। वही इस संबंध में जब टीम का नेतृत्व कर रहे वन दरोगा प्रशांत कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रही जगह की पुष्टि की जा रही है पर अभी तक शेर होने के कोई प्रमाण नहीं मिले है।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,266