Barabanki: प्रभारी मंत्री सुरेश राही सोमवार को विकास कार्यो का करेंगे निरीक्षण, सब कुछ चंगा दिखाने के लिए युद्धस्तर पर जुटे अधिकारी

 

बाराबंकी।
प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश राही का दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम सोमवार को प्रस्तावित है। जिसके तहत प्रभारी मंत्री विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री को सब कुछ चंगा दिखाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही है।

Barabanki: धरातल पर दम तोड़ रहे सीएम योगी के आदेश, SDM से लेकर DM तक नही हटवा सके सरकारी ज़मीन से दबंग का अवैध कब्ज़ा

दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के पहले दिन प्रभारी मंत्री हरख ब्लाक के बलछत में गौशाला केंद्र व कोलागहबड़ी में अमृत सरोवर के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। इसे लेकर परियोजना निदेशक (पीडी) मनीष कुमार, हरख बीडीओ प्रीति वर्मा ब्लाक के कर्मचारियों के साथ बलछत में गौशाला केंद्र व कोलागहबड़ी में अमृत सरोवर में चल रहे निर्माण कार्य सहित अन्य योजनाओं के निर्माण कार्य को अपनी देख रेख में पूरा कराने में जुटे हुए हैं। मंत्री के आगमन को लेकर साफ सफाई, जर्जर सड़कों व गड्ढों को भरने का काम भी पूरी शिद्दत से किया जा रहा है।

Barabanki: सिपाही द्वारा मां-बेटे के साथ मारपीट किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ़ जमकर की नारेबाजी

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 20-01-2025 को प्रभारी मंत्री ग्राम बलछत में आश्रय स्थल का निरीक्षण करेंगे, उसके पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेरा व कंपोजिट विद्यालय बरायन का निरीक्षण करेंगे। उसके पश्चात जल जीवन मिशन (ग्रामीण) बरायन पेयजल योजना का भी निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात ग्राम पंचायत कोलागहबड़ी के अमृतसरोवर का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान ग्राम चांदपुर, ग्राम पंचायत बरायन में स्थापित अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा ग्राम चौपाल में प्रतिभाग भी करेंगे। उसके पश्चात पुलिस लाइन में 100 व्यक्तियों हेतु हॉस्टल/बैरक के निर्माण का भी निरीक्षण करेंगे। जनपद भ्रमण के दूसरे दिन 21-01-2025 को प्रभारी मंत्री प्रातः 10:00 बजे से जनपद स्तरीय समस्त अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: नवागत जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ग्रहण किया कार्यभार, बोले “सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचाना रहेगी प्राथमिकता”

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!