बाराबंकी।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर बाराबंकी पुलिस द्वारा माल निस्तारण अभियान के तहत आबकारी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में रिज़र्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी में आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित कुल 25,468 लीटर अवैध शराब का विनष्टीकरण कराया गया। इस दौरान कच्ची शराब को जहां ज़मीन में गड्ढा खुदवाकर नष्ट कराया गया वही जब्तशुदा अंग्रेजी शराब की बोतलों पर बुलडोजर चलवाकर उन्हें नष्ट कराया गया।
आपको बता दें कि आबकारी अधिनियम में जब्त किए गए मालों के निस्तारण हेतु न्यायालय के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह ने जनपद में माल निस्तारण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स, बाराबंकी में क्षेत्राधिकारी नगर सुमित त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी सदर हर्षित चौहान एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में जनपद के सभी थानों पर पंजीकृत अलग-अलग अभियोगों से सम्बन्धित कुल 25,468 लीटर अवैध शराब का विनष्टीकरण किया गया।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,068