Barabanki: डीसीएम गाड़ी में ठूंस कर वध के लिए जा रहे 21 गौवंशीय पशुओ को मसौली पुलिस ने किया बरामद

 

मसौली-बाराबंकी।
मसौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लखनऊ-गोण्डा हाइवे पर स्थित चौधरी पेट्रोल पंप के निकट एक डीसीएम गाड़ी में ठूंस ठूंस कर भरे गये 21 नर गौवंशीय पशुओ को बरामद किया है। पुलिस को आता देख डीसीएम चालक व पशु तस्कर मौक़े से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। वही बरामद पशुओं को निकट के एक गौशाला मे छुड़वा दिया गया है।

Barabanki: आगे आगे बकायेदारों के कनेक्शन काटते चल रही थी बिजली विभाग की टीम, पीछे पैसा लेकर कटे कनेक्शन जोड़ रहा था फर्ज़ी लाइनमैन, जानकारी मिलते ही….

जानकारी के मुताबिक मसौली थाने के प्रभारी निरीक्षक यशकांत सिंह बीती रात्रि कस्बा प्रभारी राहुल शर्मा, कॉन्स्टेबल नितीश दक्ष, मिथुन गिरी, प्रियांश यादव के साथ बड़ागांव मोड पर खड़े थे। तभी एक मुखबिर ने सूचना दी कि चौधरी पेट्रोल पम्प के निकट एक डीसीएम नम्बर UK 06 CB 8421 मे गौवंशीय पशु लदे हुए है। जो कही वध के लिए जा रहे है। सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौक़े पर पहुंचकर डीसीएम में ठूस ठूस कर लादे गए 21 गौवंशीय पशुओ को बरामद कर लिया। पुलिस के पहुंचने पर डीसीएम चालक आदि मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बरामद पशुओं को निकट की मसौली गौशाला मे छुड़वा दिया है।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़े :  Barabanki: प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रहा था प्रेमिका का भाई, प्रेमी ने मर्डर कर नहर में बहा दी लाश

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!